'जस्सी भाई क्यों जा रहे हो...' ओवल में 4 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज को आई बुमराह की याद, VIDEO में कही ये इमोशनल बात

Mohammed Siraj and Jasprit Bumrah: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पंजा खोलने से बस एक विकेट पीछे रहे गए। इस दौरान सिराज ने जसप्रीत बुमराह को याद किया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Aug 2025, 02:09 PM
iconUpdated: 02 Aug 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj and Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से मोहम्मद सिराज ने कहा था गेम चेंजर प्लेयर सिर्फ एक ही है और वो है जस्सी भाई यानी जसप्रीत बुमराह। पर उन्होंने ये नहीं बताया था कि जब जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे होते हैं तो मोहम्मद सिराज सामने वाली टीम पर टूट पड़ते हैं।

ठीक ऐसा ही नजारा ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान देखने को मिला जब मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के 4 अहम विकेट चटकाकर टीम इंडिया को राहत दिलाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक डीएसपी सिराज (Mohammed Siraj) ने 4, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाश दीप ने एक विकेट चटकाई। इस दौरान सिराज ने जसप्रीत बुमराह को याद करते हुए एक इमोशनल बात कही जिसने फैंस के दिल को छू लिया।

Mohammed Siraj ने बुमराह को किया याद

BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सिराज ने जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा, हां जस्सी भाई को ये बोला था कि भैया, आप जा क्यों रहे हो? जब मैं 5 विकेट लेकर आऊंगा तो किसे गले लगाऊंगा? उन्होंने बोला कि, मैं हूं इधर ही। तू बस पांच विकेट ले। ये हम लोगों की बात हुई थी। उनके साथ खेलने में मजा आता है।

क्या बोले सिराज?

सिराज ने आगे कहा कि, 'इंग्लैंड में खेलना सभी को पसंद है क्योंकि यहां गेंद ज्यादा स्विंग होती है और फास्ट बॉलर को हेल्प मिलती है। इस तरह से कमबैक करने के बाद बहुत मजा आता है। जब भी मुजे जिम्मेदारी मिलती है, मुझे उसे निभाने में बहुत मजा आता है। मैं टीम के बाकी गेंदबाजों से भी बात करता हूं कि क्या करना है और क्या नहीं।'

सिराज और कृष्णा की जोड़ी ने दिखाया कमाल

आपको बता दें कि ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी को मोहम्मद सिराज और कृष्णा की जोड़ी ने नेस्तनाबूत कर दिया। DSP सिराज ने जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रूक और जैकेब बेथल को आउट कर इंग्लैंड की बैटिंग ऑर्डर को बुरी तरह से झकझोर के रख दिया। दूसरी ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सिराज का साथ देते हुए जैक क्रॉली, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन और गस एटकिंसन को पवेलियन रवाना कर टीम इंडिया को मजबूती दिलाई।

Mohammed Siraj and Prasidh Krishna
Mohammed Siraj and Prasidh Krishna

मैच का हाल

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में नाबाद 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। फिलहाल भारत के पास 52 रनों की बढ़त है।

Read More: 'मैं मुक्का मार देता...' बेन डकेट को आउट करने के बाद आकाश दीप के सेलिब्रेशन स्टाइल पर भड़का वर्ल्ड चैंपियन कप्तान, कह डाली ये बड़ी बात

Follow Us Google News