Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की बड़ी 'होप' को बड़ा झटका दिया।
Mohammed Siraj: वेस्टइंडीज के 'होप' को मोहम्मद सिराज ने किया खत्म, बोल्ड करने के बाद किया पसंदीदा सेलिब्रेशन, VIDEO

Table of Contents
Mohammed Siraj: टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करने में लगी है। इस दौरान वेस्टइंडीज की ओर से दो खिलाड़ियों ने शतक जड़ दिए। इस लिस्ट में जॉन कैंपबेल और शाई होप शामिल थे।
शाई होप ने 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ अपनी टीम को बड़े संकट से उबारा तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने इस खिलाड़ी को आउट कर कैरेबियाई टीम की बड़ा झटका दे दिया।
शाई होप शतक के बाद हुए आउट
दिल्ली टेस्ट में जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने गेम में अपना दबदबा बनाया हुआ था। इसके बाद से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की घातक गेंदबाजी ने कैरेबियाई खेमे की तबाही शुरू कर दी। सिराज (Mohammed Siraj) ने शाई होप को ऐसी गेंद फेंकी जिससे वो क्लीन बोल्ड हो गए। होप 103 रन बनाकर आउट हुए।
Stare on the previous bowled, middle stump uprooted in the next ball.
— Dinda Academy (@academy_dinda) October 13, 2025
DSP Siraj 🥶 pic.twitter.com/QTltCMw4s9
Mohammed Siraj ने किया क्लीन बोल्ड
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान डीएसपी सिराज (Mohammed Siraj) ने शाई होप को ऐसी लहराती हुई गेंद फेंकी। जिसे वो जब तक समझ पाते तब तक गेंद स्टंप में घुस चुकी थी और शाई होप का मिडिल स्टंप उखड़ चुका था। जिसके बाद से सिराज ने अपने जाने-माने स्टाइल में सेलिब्रेट किया। सिराज की इस धाकड़ गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
View this post on Instagram
शाई होप के रिकॉर्ड
ये शाई होप के बल्ले से निकला तीसरा टेस्ट शतक रहा। इसी के साथ होप ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट फॉर्मेट में दो शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियों का ऑल-टाइम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मेन ब्लैकवुड के नाम था जिन्होंने दो टेस्ट शतकों के बीच 47 पारियां खेली थीं। होप ने 58 पारियों के बाद यह रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

वेस्टइंडीज के लिए दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियां:
- 58 पारियां - शाई होप (2017-25)
- 47 पारियां - जर्मेन ब्लैकवुड (2015-20)
- 46 पारियां - क्रिस गेल (2005-08)
- 44 पारियां - ड्वेन ब्रावो (2005-09)
- 41 पारियां - शिवनारायण चंद्रपॉल (1998-02)