Mohammed Siraj: वेस्टइंडीज के 'होप' को मोहम्मद सिराज ने किया खत्म, बोल्ड करने के बाद किया पसंदीदा सेलिब्रेशन, VIDEO

Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की बड़ी 'होप' को बड़ा झटका दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 13 Oct 2025, 02:19 PM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 02:33 PM

Mohammed Siraj: टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करने में लगी है। इस दौरान वेस्टइंडीज की ओर से दो खिलाड़ियों ने शतक जड़ दिए। इस लिस्ट में जॉन कैंपबेल और शाई होप शामिल थे।

शाई होप ने 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ अपनी टीम को बड़े संकट से उबारा तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने इस खिलाड़ी को आउट कर कैरेबियाई टीम की बड़ा झटका दे दिया।

शाई होप शतक के बाद हुए आउट

दिल्ली टेस्ट में जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने गेम में अपना दबदबा बनाया हुआ था। इसके बाद से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की घातक गेंदबाजी ने कैरेबियाई खेमे की तबाही शुरू कर दी। सिराज (Mohammed Siraj) ने शाई होप को ऐसी गेंद फेंकी जिससे वो क्लीन बोल्ड हो गए। होप 103 रन बनाकर आउट हुए।

Mohammed Siraj ने किया क्लीन बोल्ड

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान डीएसपी सिराज (Mohammed Siraj) ने शाई होप को ऐसी लहराती हुई गेंद फेंकी। जिसे वो जब तक समझ पाते तब तक गेंद स्टंप में घुस चुकी थी और शाई होप का मिडिल स्टंप उखड़ चुका था। जिसके बाद से सिराज ने अपने जाने-माने स्टाइल में सेलिब्रेट किया। सिराज की इस धाकड़ गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

शाई होप के रिकॉर्ड

ये शाई होप के बल्ले से निकला तीसरा टेस्ट शतक रहा। इसी के साथ होप ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट फॉर्मेट में दो शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियों का ऑल-टाइम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मेन ब्लैकवुड के नाम था जिन्होंने दो टेस्ट शतकों के बीच 47 पारियां खेली थीं। होप ने 58 पारियों के बाद यह रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

Shai Hope
Shai Hope Century

वेस्टइंडीज के लिए दो टेस्ट शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारियां:

  • 58 पारियां - शाई होप (2017-25)
  • 47 पारियां - जर्मेन ब्लैकवुड (2015-20)
  • 46 पारियां - क्रिस गेल (2005-08)
  • 44 पारियां - ड्वेन ब्रावो (2005-09)
  • 41 पारियां - शिवनारायण चंद्रपॉल (1998-02)

Read More: Shai Hope Century: खत्म हुआ 8 साल का लंबा इंतजार, शाई होप ने मुश्किल वक्त में वेस्टइंडीज के लिए जड़ा शतक

IND vs WI: ऐसे तो नहीं थे बुमराह... दिल्ली टेस्ट में विकेट न मिलने पर बौखलाए, गुस्से में अंपायर से LIVE मैच में कह डाली ये बात

IND vs WI: John Campbell ने वेस्टइंडीज के 23 साल का सूखा किया खत्म, बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर सके ये कारनामा