IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टूटे पैर के साथ मैदान पर खेलने उतरे थे और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने देश के लिए बिरयानी का शौक छोड़ दिया था।
देश से बड़ा कोई दर्द नहीं, शौक नहीं... जब भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने ठानी थी एक जिद्द और ऋषभ पंत भूले थे पैर का दर्द

Mohammed Siraj and Rishabh Pant: फिल्म राजी का वो डायलॉग तो आपने सुना ही होगा, 'देश से बढ़कर कुछ नहीं...'। आज भी इस डायलॉग को सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। आलिया भट्ट के इस डायलॉग को भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान पर सच कर दिखाया। भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया कि देश से बढ़कर कोई दर्द नहीं होता और देश से बड़ा कोई शौक नहीं होता।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 9 विकेट लिए और पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने। सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कुल 23 विकेट अपने नाम किए। सिराज ने जब टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया तो उन्होंने फिटनेस हासिल करने के लिए अपनी पसंदीदा हैदराबादी बिरयानी का त्याग कर दिया।

Mohammed Siraj ने बिरयानी का शौक छोड़ा
सिराज आज जो कुछ भी हैं अपने जिद और जुनून की बदौलत। जिद ऐसा कि बिरयानी के लिए मशहूर हैदराबाद के इस लड़के ने अपने पसंदीदा बिरयानी से तौबा कर लिया ताकि वह फिट रह सके और भारत का प्रतिनिधित्व कर सके। इस वक्त सिराज पूरी दुनिया में छाए हुए हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सिराज (Mohammed Siraj) ने पांच मैच खेलते हुए 1113 गेंदें फेकी। इस दौरान उन्होंने पूरी सीरीज में 23 विकेट चटकाए।

Read More: Mohammed Siraj: जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने शराब की बोतल को ठुकराया, किसने लिया ये तोहफा?
अब बात करते हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की। ऋषभ पंत ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेला। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान उनके पैर की उंगली टूट गई पर पंत टूटे पैर के साथ मैदान पर खेलने उतरे। पंत का ये जज्बा देखकर स्टेडियम में मौजूद हर शख्स उनका फैन हो गया।
टूटे पैर के साथ खेलने आए ऋषभ पंत
पंत जब तक इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा था, इंग्लैंड के खिलाड़ियों में उनका खौफ देखते मिलता था। पंंत टूटे पैर के साथ मैनचेस्टर टेस्ट में अपना अर्द्धशतक बना गए। सिर्फ अर्द्धशतक ही नहीं, वो मैच के दौरान विकेट के बीच में दौड़ते भी दिख रहे थे। पंत का देश के लिए खेलने का ये जज्बा देखकर हर कोई उनके आगे नतमस्तक हो गया।
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah है टीम इंडिया के लिए अनलकी? बुमराह फैंस को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, आंकड़े दे रहे गवाही