कोहली, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के क्लब में Mohammed Siraj की एंट्री, अपने शहर को देने वाले है खास तोहफा

भारतीय तेज गेंदबाज Mohammed Siraj ने हैदराबाद में ‘जोहरफा – टेस्ट एबव द रेस्ट’ नाम से अपना प्रीमियम रेस्टोरेंट लॉन्च किया।

iconPublished: 19 Jun 2025, 07:39 AM
iconUpdated: 19 Jun 2025, 11:34 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammed Siraj अब मैदान से बाहर भी अपने शहर के लिए कुछ खास करने निकल पड़े हैं। 17 जून को सिराज ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपने नए प्रीमियम रेस्टोरेंट ‘जोहरफा – टेस्ट एबव द रेस्ट’ की लॉन्चिंग की। यह मल्टी-क्यूजीन रेस्टोरेंट मुगलई, फारसी, अरेबियन और चाइनीज जैसे बेहतरीन व्यंजनों का स्वाद परोसने वाला है।

Mohammed Siraj ने नए कारोबार की घोषणा करते हुए जताई खुशी

Mohammed Siraj ने इंस्टाग्राम पर इस बिजनेस की घोषणा करते हुए लिखा, “हमारे विशेष प्रीमियम मल्टी-क्यूजीन रेस्टोरेंट को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हूं।” यह रेस्टोरेंट न केवल सिराज के फैंस बल्कि हैदराबाद के फूड लवर्स के लिए भी एक खास अनुभव लेकर आया है।

Latest and Breaking News on NDTV

इन क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हुए Mohammed Siraj

Mohammed Siraj अब उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ रेस्टोरेंट बिजनेस में भी अपनी नई पारी शुरू की है। इससे पहले विराट कोहली ने साल 2017 में दिल्ली के आरके पुरम में ‘नुएवा (Nueva)’ नाम से शानदार रेस्टोरेंट शुरू किया था, जिसमें दक्षिण अमेरिकी, स्पेनिश, इटालियन और जापानी डिशेस का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है।

A review of Virat Kohli's favourite Delhi restaurant, Nueva - India Today

भारत रत्न और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के मुंबई में दो रेस्टोरेंट हैं – ‘तेंदुलकर्स’ और ‘सचिन’। खास बात यह है कि तेंदुलकर्स की हर क्रॉकरी पर सचिन के हस्ताक्षर हैं और मेन्यू में उनकी पसंदीदा ग्लोबल डिशेस को शामिल किया गया है।

कपिल देव, जिन्होंने भारत को 1983 में पहला विश्व कप दिलाया, उन्होंने भी चंडीगढ़ समेत कई शहरों में ‘कपिल्स इलेवन’ नाम से रेस्टोरेंट खोल रखा है। वहीं ‘मिस्टर आईपीएल’ सुरेश रैना ने नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में ‘रैना इंडियन रेस्टोरेंट’ शुरू किया है, जहां भारत के चारों कोनों के पारंपरिक स्वादों का अनुभव मिलता है।

Suresh Raina Turns Restauranteur, Opens Indian Restaurant In Amsterdam - SEE PICS

इन खिलाड़ियों का भी है शानदार रेस्टोरेंट बिजनेस

इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के और भी कई खिलाड़ी हैं जो रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं। भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का रेस्टोरेंट ‘जड्डूज़ फूड फील्ड’ राजकोट में स्थित है। भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनके दो रेस्टोरेंट – ‘ज़हीर ख़ान डाइन फाइन’ और ‘टॉप्स स्पोर्ट्स लाउंज’ पुणे में स्थित हैं।

Read More: 'ऐसा लगा मुझे किसी ने जमीन पर...' इंग्लैंड सीरीज से पहले करुण नायर ने खोले बड़े राज, कोहली-शास्त्री के फैंस हो जाएंगे नाराज!

Follow Us Google News