Mohammed Siraj: अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को झकझोरा। दिन खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भारतीय टीम की रणनीति पर खुलकर बात की।
‘भारत में ऐसी पिच…’ पहले दिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस करने के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया भारतीय टीम का प्लान

Mohammed Siraj on Team India tactics: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के मैदान में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से कैरेबियाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।
सिराज (Mohammed Siraj) ने 40 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और वेस्टइंडीज की टीम महज 162 रनों पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज ने अपने अनुभव और योजनाओं पर खुलकर बात की। आइए जानते है उन्होंने क्या बताया।
“ग्रीन टॉप विकेट पर खेलने का अलग ही आनंद”
सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा कि भारत में ग्रीन टॉप विकेट पर गेंदबाजी करने का मौका बहुत कम मिलता है और जब ऐसा मौका मिला तो वे बेहद उत्साहित थे। उन्होंने कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड था क्योंकि भारत में ऐसी पिचें हमें टेस्ट क्रिकेट में कम ही देखने को मिलती हैं। आखिरी बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में हमने इस तरह की पिच पर खेला था। यहां गेंदबाजी कर काफी मजा आया।”
योजनाओं पर Mohammed Siraj का खुलासा
सिराज (Mohammed Siraj) ने बताया कि उन्होंने वॉबल सीमर गेंद का भरपूर इस्तेमाल किया और उसी से उन्हें सफलता मिली। ब्रैंडन किंग की विकेट पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “दो गेंद पहले ही वो पैड्स पर हिट हुए थे, तभी मैंने सोचा कि उन्हें स्टंप्स पर टारगेट करना चाहिए। उसी प्लान के तहत मैंने उन्हें आउट किया।” वहीं कप्तान रॉस्टन चेज़ की विकेट पर सिराज ने कहा, “यह गेंद मुझे भी चौंकाने वाली थी। मैंने वॉबल सीमर डाली थी लेकिन गेंद चमक वाले हिस्से से सीधी निकल गई और चेज़ आउट हो गए।”
इंग्लैंड सीरीज से मिली आत्मविश्वास
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 2-2 की सीरीज में सिराज (Mohammed Siraj) के प्रदर्शन को सराहते हुए उन्होंने कहा, “इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अच्छा करने से अलग तरह का आत्मविश्वास मिलता है। वहीं आत्मविश्वास आज भी मेरे काम आया। ब्रेक के बाद लखनऊ में इंडिया ए के लिए खेलते हुए मैंने अपनी रिदम को वापस पाया। आज भी चार विकेट निकालने के लिए मेहनत करनी पड़ी, कोई आसान विकेट नहीं मिला।”
वेस्टइंडीज की प्रतिक्रिया
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जॉमेल वॉरिकन ने भी मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने अहम मौकों पर गलती की। उन्होंने कहा, “हम अहम मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। शाई होप और रॉस्टन चेज़ के बीच लंच से पहले एक साझेदारी बनी थी लेकिन हम उसे लंबे समय तक नहीं ले जा पाए। अब हमें आगे जाकर ज्यादा अनुशासित होकर खेलना होगा।”
READ MORE HERE:
IND vs WI Day 1 Highlights: बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी और राहुल का अर्धशतक, पहले दिन भारत का जलवा