Mohammed Siraj Award: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को खास अवॉर्ड से नवाजा गया।
Mohammed Siraj: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल तो मोहम्मद सिराज को मिला बड़ा इनाम, मियां मैजिक पर ICC मेहरबान

Mohammed Siraj Award After IND vs PAK: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़े अवॉर्ड से नवाजा है। 14 सितंबर, रविवार को टीम इंडिया ने 2025 एशिया कप में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। इसके अगले दिन यानी 15 सितंबर, सोमवार को आईसीसी सिराज पर मेहरबान हो गया। हालांकि सिराज एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं।
दरअसल, सिराज को अगस्त महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का खिताब दिया गया। इंग्लैंड दौरे ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में मैच विनिंग प्रदर्शन के कारण सिराज को यह अवॉर्ड मिला। भारतीय पेसर ने अगस्त में सिर्फ यही इकलौता मैच खेला।
View this post on Instagram
ओवल टेस्ट में Mohammed Siraj का प्रदर्शन
ओवल टेस्ट में सिराज ने कुल 9 विकेट अपने खाते में डाले थे। पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। फिर दूसरी पारी में भारतीय पेसर ने पंजा खोलते हुए टीम इंडिया को लगभग हारा मैच जिताने में अहम योगदान दिया था। बताते चलें कि इंग्लैंड सीरीज में सिराज इकलौते भारतीय पेसर थे, जिन्होंने सभी 5 टेस्ट में हिस्सा लिया था।
View this post on Instagram
आखिरी टेस्ट में जीत के साथ ड्रॉ हुई थी सीरीज
बता दें कि ओवल यानी आखिरी टेस्ट में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाई थी। अगर मुकाबला ड्रॉ भी होता, तो सीरीज इंग्लैंड के खाते में चली जाती, लेकिन सिराज के शानदार प्रदर्शन ने ऐसा नहीं होना दिया था।
𝗧𝗛𝗘 𝗥𝗘𝗗𝗘𝗠𝗣𝗧𝗜𝗢𝗡 for Mohammed Siraj 🤩
— ICC (@ICC) August 4, 2025
#WTC27 | 📝 #ENGvIND: https://t.co/SNl4Ym0LJt pic.twitter.com/MuLTmh7ins
अवॉर्ड जीतने के बाद क्या बोले Mohammed Siraj?
आईसीसी के मुताबिक, सिराज ने प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने के बाद कहा, "आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनना खास सम्मान है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी एक यादगार सीरीज थी और यह उन सबसे तीव्र प्रतियोगिताओं में से एक थी, जिनका मैं हिस्सा रहा हूं।"
View this post on Instagram
सिराज ने आगे कहा, "मुझे गर्व है कि मैं कुछ जरूरी स्पेल के साथ योगदान दे पाया, खासकर निर्णायक पलों में। टॉप बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ उनकी घरेलू परिस्थितियों में गेंदबाजी करना मुश्किल था, लेकिन इससे मेरा बेस्ट सामने आया।"
जय शाह और शाहिद अफरीदी एक साथ देख रहे थे एशिया कप 2025 में IND vs PAK मैच? जानें VIDEO का सच