Mohammed Siraj: गरीबी में आटा गीला... गुवाहाटी टेस्ट के बीच मोहम्मद सिराज को लगी चोट, मैदान के बाहर गए DSP साहब

Mohammed Siraj Injury: गुवाहाटी टेस्ट के बीच मोहम्मद सिराज को कंधे में चोट लग गई। सिराज का चोटिल होना टीम के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है।

iconPublished: 25 Nov 2025, 02:46 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 03:12 PM

Mohammed Siraj Injury: गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पहले ही पतली दिख रही है, अब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के चोटिल होने की खबर भी सामने आ गई। इस परिस्थिति पर 'गरीबी में आटा गीला' वाला मुहावरा ही याद आता है। सिराज का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है।

दरअसल सिराज फील्डिंग को वक्त चोटिल हुए और उसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए। बाउंड्री लाइन के करीब चौका बचाने की कोशिश में सिराज अपनी लेफ्ट साइड पर गिरे। उन्होंने सफलतापूर्वक 2 रन तो बचा लिए, लेकिन खुद को चोटिल भी कर लिया।

चोट के बाद मैदान के बाहर गए (Mohammed Siraj)

सीधे कंधे में चोट लगने के बाद सिराज मैदान के बाहर चले गए। यह वाक्या अफ्रीका दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान 76वें ओवर में हुआ, जब ट्रिस्टन स्टब्स ने नितीश कुमार रेड्डी की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर के एरिया में शॉट लगाया। गेंद को रोकने की कोशिश में सिराज को इंजरी हुई। सिराज की जगह देवदत्त पाडिक्कल मैदान पर सब्सीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर आए।

Mohammed Siraj

कुछ वक्त बाद मैदान पर वापस लौटे (Mohammed Siraj)

गौर करने वाली बात यह भी है कि 76वें ओवर में चोटिल होकर मैदान के बाहर जाने वाले सिराज 78वें ओवर में एक बार फिर मैदान पर दिखाई दिए। इस बार स्टब्स ने फिर सिराज की तरफ शॉट खेला। हालांकि इस बार शॉट हवाई था। हवाई शॉट में सिराज कैच पकड़ने में नाकाम रहे।

भारत को मिला 549 रनों का विशाल लक्ष्य (Mohammed Siraj)

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन के तीसरे सेशन में अपनी दूसरी पारी 260/5 रन के स्कोर पर घोषित की। इसके साथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने 549 रनों का लक्ष्य रखा। बताते चलें कि यह दूसरी बार है कि जब टीम इंडिया को घरेलू टेस्ट में 500 से बड़ा लक्ष्य मिला। 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट में भारत को 543 रन का लक्ष्य दिया था। मुकाबले में टीम इंडिया को 387 रनों से हार मिली थी।

Read more: धर्मेंद्र ने निधन पर ये क्या बोल गया पाकिस्तानी क्रिकेटर? वायरल बयान आपको भी कर देगा हैरान

Smriti Mandhana Wedding: पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को दिया धोखा? सामने आया पैरों तले जमीन खिसका देने वाला सच

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में होगा विराट कोहली का कमबैक? टीम इंडिया की खराब हालत देखकर दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी