मिया भाई का 'गोल्डन हार्ट', विराट के बाद अब शमी के लिए उमड़ा सिराज का प्यार, बॉलिंग करने से खुद को रोका; VIDEO

Mohammed Siraj: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मोहम्मद सिराज को शमी के आगे इमोशनल होते देखा जा सकता है।

iconPublished: 08 Jan 2026, 02:08 PM
iconUpdated: 08 Jan 2026, 11:34 PM

Mohammed Siraj Emotional: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अपने एग्रेसिव नेचर के लिए जाना जाता है। सिराज एग्रेसिव होने के साथ-साथ बहुत इमोशनल भी हैं। आईपीएल 2025 में सिराज जब विराट कोहली के सामने गेंदबाजी के लिए आए थे, तब वह काफी भावुक हो गए थे। कोहली को गेंद फेंकने से पहले वह रुक गए थे। अब ऐसा ही सिराज ने मोहम्मद शमी के सामने किया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मोहम्मद शमी को गेंद फेंकने से पहले सिराज रुक जाते हैं। इस पल ने फैंस को कोहली वाला मोमेंट याद दिला दिया। शमी और सिराज वाला वाकया विजय हजारे ट्रॉफी में हुआ।

सिराज-शमी आमने-सामने (Mohammed Siraj)

दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मोहम्मद सिराज हैदराबाद के लिए और शमी बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आए। बंगाल और हैदराबाद के मुकाबले में एक ऐसा पल आया जब सिराज को शमी के सामने बॉलिंग करनी थी। इस पल में सिराज काफी इमोशनल हो गए और वह शमी को गेंद फेंकने से पहले रुक गए। यहां देखें वीडियो...

आरसीबी से रिलीज होने के बाद हुआ था ऐसा (Mohammed Siraj)

दरअसल आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिराज को रिलीज कर दिया था। इसके बाद सिराज को गुजरात टाइटंस ने खरीदा था। जब गुजरात और बेंगलुरु का मुकाबला हुआ और सिराज को कोहली के सामने गेंदबाजी करनी थी। सिराज पहली बार में कोहली को गेंदबाजी नहीं करा सके। पहले वह एक बार रुके और फिर दोबारा में उन्होंने शमी को गेंद डाली।

Mohammed Siraj Emotional

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सिराज को मिला मौका (Mohammed Siraj)

बता दें कि सिराज कुछ वक्त से भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। इस सीरीज में सिराज और कोहली एक साथ मैदान पर दिखाई देंगे। फैंस दोनों को एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं।

Read more: Hardik Pandya: 9 छक्के 19 गेंद... विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या के बल्ले ने उगली आग 250 के स्ट्राइक रेट से जड़ी फिफ्टी

T20 World Cup 2026 के स्क्वॉड में हो सकता है बदलाव, शुभमन गिल को इस वजह से मिल सकती है एंट्री

T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! इस स्टार खिलाड़ी को अचानक करवानी पड़ी सर्जरी