Mohammed Siraj: ओवल टेस्ट जीतने के बाद मोहम्मद सिराज काफी इमोशनल दिखाई दिए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
VIDEO: ओवल में जीत और पंजा खोलने के बाद इमोशनल हुए DSP SIRAJ, हाथ जोड़-सिर झुकाकर किया फैंस को किया शुक्रिया

Mohammed Siraj Emotional After IND vs ENG 5th Test: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट के हीरे रहे। सिराज ने मुकाबले की आखिरी पारी में पंजा खोलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। वहीं जीत के बाद सिराज काफी इमोशनल दिखाई दिए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सिराज को सीरीज में कई बार इमोशनल होते देखा गया है। सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद भी सिराज काफी भावुक नजर आए थे। हालांकि फर्क इतना था कि लॉर्ड्स टेस्ट में सिराज उदास होकर इमोशनल हुए थे यानी वहां गम में उनके आंसू निकले थे। लेकिन ओवल टेस्ट में सिराज खुशी में इमोशनल हुए यानी यहां उनके आंसू खुशी के थे। इसके साथ उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया।
A lap of love 💙🇮🇳#TeamIndia #ENGvIND #INDvENG pic.twitter.com/yfRZY2HJEc
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 4, 2025
ओवल टेस्ट में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने Mohammed Siraj
बता दें कि ओवल टेस्ट में सिराज ने कुल 9 विकेट चटकाए। भारतीय पेसर ने पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने विकेट का पंजा खोला। इस शानदार प्रदर्शन के लिए सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में बॉलिंग करते हुए 32.43 की औसत से 23 विकेट चटकाए। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की लिस्ट में इंग्लैंड के जोश टंग दूसरे पायदान पर रहे, जिन्होंने 19 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि सीरीज में सिराज भारत के इकलौते तेज गेंदबाज रहे, जिन्होंने पांचों टेस्ट खेले।

ड्रॉ पर खत्म हुई सरीज
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट जीतने के साथ सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवा ली। टीम इंडिया के लिए पांचवां टेस्ट सीरीज बचाने के लिए बहुत जरूरी था। अगर पांचवां टेस्ट ड्रॉ पर भी खत्म होता, तो सीरीज इंग्लैंड के नाम होती। ड्रॉ की स्थिति में इंग्लिश टीम सीरीज 2-1 से जीतती।
'पूरा खोल दिया पाशा', मोहम्मद सिराज पर फिदा हुए असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबादी अंदाज में दी बधाई