Mohammed Siraj: जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने शराब की बोतल को ठुकराया, किसने लिया ये तोहफा?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है। जिसे भारत और इंग्लैंड ने 2-2 की बराबरी से खत्म किया। ओवल टेस्ट के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने जीत के बाद शराब की बोतल ठुकरा दी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 05 Aug 2025, 03:44 PM
iconUpdated: 05 Aug 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj Rejects Champagne Bottle: इंग्लैंड दौरे पर गई यंग टीम इंडिया ने अनुभवी अंग्रेज खिलाड़ियों की नाक में दम कर डाला। इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने हेडिंग्ले और लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल की तो वहीं भारत ने एजबेस्टन में इतिहास रचा तो वहीं दूसरी ओर ओवल में 6 रन की कमाल की जीत हासिल की।

ओवल टेस्ट में भारत की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में जब प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो उन्हें मेडल पहनाने के साथ ही शराब की बोतल भी मिलने वाली थी पर उन्होंने शराब की बोतल लेने से इनकार कर दिया। क्या है इसकी वजह आइए जानते हैं और अगर वो बोतल सिराज को नहीं मिली तो किस खिलाड़ी ने उस बोतल को लिया?

Mohammed Siraj को अवॉर्ड में मिली शराब की बोतल

मैच के बाद जब अवॉर्ड सेरेमनी हुई तो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मेडल के साथ एक शैंपेन की बोतल भी दी गई। ऐसा करना इंग्लैंड की एक परंपरा है। लेकिन सिराज ने यह बोतल लेने से साफ मना कर दिया। उनके इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर चर्चा की जा रही है। फैंस लगातार मोहम्मद सिराज की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि सिराज ने ऐसा पहली बार नहीं किया है।

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

सिराज ने क्यों नहीं ली शराब की बोतल?

दरअसल, इस्लाम धर्म में शराब को हराम यानी वर्जित माना गया है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने धर्म के सम्मान में शराब की बोतल को हाथ तक नहीं लगाया। सिराज का ये फैसला उनके मूल्यों और संस्कारों की झलक देता है, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक कर रहे हैं।

क्या है शराब की बोतल का दाम?

जो शैंपेन सिराज को दी गई थी वो यूके की मशहूर कंपनी Chapel Down की थी। ये कोई आम शराब नहीं, बल्कि एक प्रीमियम ब्रांड की बोतल है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 15,000 रुपये से ऊपर होती है। खास बात ये है कि ये शैंपेन खास अंगूरों से बनाई जाती है और इसमें हल्के मसालों और लाल सेब जैसा स्वाद होता है।

The Storm Only Rattles Those Who Aren T Ready For It

किसको मिली वो शराब की बोतल?

जब टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में जीता था, उस मैच में कप्तान शुभमन गिल को टीम इंडिया का प्लेयर का ऑफ द मैच चुना गया था। गिल को भी वहां चैपल डाउन शराब की बोतल अवॉर्ड में दी गई थी। सिराज ने जिस शराब की बोतल को ओवल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद नहीं लिया, सीरीज में शुभमन गिल को वो दो बार मिल चुकी है।

Read More: 'जस्सी भाई को मिस...' ओवल टेस्ट के शहंशाह बनने के बाद भी बुमराह को नहीं भूले मोहम्मद सिराज, VIDEO में कही दिल की बात

'जब देश के लिए खेलते हैं...', पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उड़ाई वर्कलोड मैनेजमेंट की धज्जियां, कह डाली बड़ी बात

ओवल टेस्ट में जीत के बाद क्या बोले कप्तान शुभमन गिल? एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज से क्या सीखा; इसका भी किया खुलासा

रोमांचक जीत के बाद गौतम गंभीर हुए 'आउट ऑफ कंट्रोल'! कोच मोर्कल को हवा में उठाकर कसकर लगाया गले; VIDEO

Follow Us Google News