'उसे वो नहीं मिला...', भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद छलका सचिन तेंदुलकर का दर्द, मोहम्मद सिराज के लिए हुए इमोशनल

Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच सचिन तेंदुलकर ने कहा कि सिराज को वो क्रेडिट नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे।

iconPublished: 06 Aug 2025, 04:58 PM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 05:01 PM

Sachin Tendulkar On Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी ड्रॉ करवाने में अहम योगदान दिया। भारतीय पेसर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अब मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सिराज को लेकर बात की। वह सिराज के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए, लेकिन साथ ही उन्होंने भारतीय पेसर को लेकर यह भी कहा कि उसे वो नहीं मिला जो मिलना चाहिए था।

इंग्लिश टीम को दिन में तारे दिखाने वाले सिराज की चारों तरफ तारीफ हो रही है, लेकिन फिर भी सचिन तेंदुलकर का मानना है कि हैदराबाद से आने वाले सिराज को वो क्रेडिट नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए था। दिग्गज तेंदुलकर इस बात से काफी खुश नजर आए कि सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंद फेंकने के बाद भी सिराज ने आखिरी दिन अपनी पूरी जान लगा दी।

Mohammed Siraj and Sachin Tendulkar

Mohammed Siraj को लेकर क्या बोले सचिन तेंदुलकर?

ESPNcricinfo में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने सिराज को लेकर कहा, "अविश्वसनीय। शानदार अप्रोच। मुझे उनका एटीट्यूड पसंद है। मुझे उनकी पैरों की स्प्रिंग पसंद है। एक तेज गेंदबाज का इस तरह लगातार आपके सामने रहना, किसी भी बल्लेबाज को पसंद नहीं होगा। आखिरी दिन तक उनकी अप्रोच, मैंने कमेंटेटरों को यह कहते हुए भी सुना कि सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंद फेंकने के बाद भी उन्होंने आखिरी दिन 90 मील प्रति घंटे (145 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से गेंदबाजी की।

Mohammed Siraj

तेंदुलकर ने आगे कहा, "यह उनका साहस और बड़ा दिल दिखाता है। जिस तरह उन्होंने आखिरी दिन शुरूआत की वह शानदार था और हमेशा अहम रहे, जब भी हमें उनकी जरूरत हुई। जब भी हम चाहते हैं कि वह नॉकआउट पंच डिलिवर करें, वो पहले से ही ऐसा करते आए हैं और इस सीरीज में भी किया। जिस तरह उसने वो सारे विकेट लिए और परफॉर्म किया, उसे वो क्रेडिट नहीं मिला जिसका वह हकदार था।"

Read more: 'पू बनी पार्वती...' शादी के लिए तैयार अनाया बांगर? लड़का से लड़की बनी संजय बांगर की बेटी ने मां की साड़ी में ढाया कहर

Gautam Gambhir के साथी ने टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद तोड़ी चुप्पी, IPL में गंभीर के साथ कर चुका है काम

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

Follow Us Google News