Mohammed Siraj: लॉर्ड्स में मिली हार से टूट गए थे मोहम्मद सिराज, अब 5वें टेस्ट में जीत के बाद किया जडेजा से हुई खास बातचीत का खुलासा।
लॉर्ड्स में मिली हार भुल नहीं पा रहे हैं मोहम्मद सिराज, जडेजा के साथ क्या हुई थी बात? ओवल में पंजा खोलने के बाद किया खुलासा

Table of Contents
Mohammed Siraj Statement: केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर इस 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को बराबरी पर समाप्त कर दिया है।इस मुकाबले में भारतीय टीम का जीतना बेहद मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अपने दम पर भारत को इस मैच में जीत दिलवाई।
भारतीय टीम की इस जीत में मोहम्मद सिराज ने सबसे बड़ा योगदान निभाया और 5 विकेट हॉल चटका कर भारत को इस ऐतिहासिक मुकाबले में जीत दिलाई। इस जीत के बाद उन्होंने एक बार फिर लॉर्ड्स में मिली हार को याद किया, वहीं उन्होंने अपने पिताजी के बारे में भी बात की है।
लॉर्ड्स टेस्ट को अभी भी रखा है याद
इस 5वें टेस्ट मुकाबले में भारत को जीत दिलवाने के बाद मोहम्मद सिराज ने प्रिंटर से बात करते हुए बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा ने उन्हें कहा था कि वे अपने पिता और खुद की मेहनत को याद करके डिफेंड करें। उस मुकाबले में दिल टूट गया था, लेकिन इस बार उन्होंने भारत को जीत दिला दी है।
उन्होंने अपने बयान में कहा,“लॉर्ड्स में जडेजा ने मुझसे कहा था कि बस डिफेंस करो और अपने पापा के बारे में सोचो, ये याद रखो कि तुमने कितनी मेहनत की है। लेकिन तब वो अंत काफी दिल तोड़ने वाला था। इस बार भारत के लिए ऐसा कर पाना खुशी की बात है।”
From heartbreak at Lord's to jubilation at The Oval ❤️
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 4, 2025
What a difference a couple of Test matches makes for Mohammed Siraj 🇮🇳 pic.twitter.com/YmIClbu6th
पिता को Mohammed Siraj ने किया याद
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस दौरान अपने पिताजी को भी याद किया। उन्होंने कहा, “जब मैं भारत की जर्सी पहनता हूँ, तो मुझे हमेशा अपने पापा और यहां तक पहुंचने के लिए की गई अपनी मेहनत याद आती है।”
Mohammad Siraj said - “When I wear India’s Jersey I always remember my father and the hard work I have put in to get here”. pic.twitter.com/DuDqI5unD5
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 4, 2025
Mohammed Siraj ने भारत को जिताया मुकाबला
इस टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 9 विकेट चटकाए और भारत को इस मुकाबले में जीत दिलवाई।
इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट सिराज के ही नाम रहे और उन्हें 5वें मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
Read More Here: