पाकिस्तानी अंपायर के फैसले पर DSP Siraj ने दिखाया अलग अंदाज, जो रूट को नॉटआउट देने पर बजाई तालियां; VIDEO

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां फील्ड अंपायर द्वारा जो रूट को नॉटआउट करार दिए जाने पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ताली बजाते नजर आए।

iconPublished: 04 Aug 2025, 11:14 AM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj claps for umpire Ahsan Raza: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मैदान पर मौजूद पाकिस्तानी अंपायर अहसान रजा (Ahsan Raza) के सामने जाकर उनके लिए तालियां बजाने लगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा यह पांचवां टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिश इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी।

क्या है पूरा मामला?

यह वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 73वें ओवर में हुआ। गेंदबाजी प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) कर रहे थे और जो रूट (Joe Root) स्ट्राइक पर थे। कृष्णा की एक गेंद जो रूट के पिछले पैड पर लगी, और भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। फील्ड अंपायर अहसान रजा ने रूट को नॉट आउट करार दिया, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने तुरंत डीआरएस लेने का फैसला किया, क्योंकि मैच में भारत के पास ज्यादा रन की बढ़त नहीं थी।

Mohammed Siraj claps for umpire Ahsan Raza to Joe root not out decision on Prasidh Krishna ball in IND vs ENG 5th test Day 4

टीवी पर रीप्ले से पता चला कि गेंद का इम्पैक्ट सही था, लेकिन बॉल-ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी। इसके बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर अहसान रजा के 'नॉट आउट' के फैसले को सही माना और वह बरकरार रहा।

सिराज ने अहसान रजा के लिए बजाई तालियां

जब स्क्रीन पर 'नॉट-आउट' का फैसला आया, तो गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के साथ-साथ पूरी टीम निराश हो गई, लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने अनोखे अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, थर्ड अंपायर के फैसले के बाद उन्होंने फील्ड अंपायर अहसान रजा के स्टिक फैसले पर ताली बजाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में Mohammed Siraj का प्रदर्शन

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में इस समय पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन तक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 9 पारियों में 36.85 के औसत और 4.06 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए हैं।

Read More Here:

IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

“आत्महत्या के आते थे ख्याल…” युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया धनश्री से अलग होने के पीछे का सच

Follow Us Google News