Mohammed Siraj: पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले जब टीम इंडिया टोनी डी जोरजी और सेनुरन मुथुसामी की अहम पार्टनरशिप को तोड़ने की कोशिश में लगी थी उसी वक्त मोहम्मद सिराज ने ऐसी गेंद फेंकी जिसपर जोरजी गच्चा खा बैठे और ऋषभ पंत ने शानदार कैच लपक लिया।
VIDEO: मोहम्मद सिराज ने गेंद से लगाई आग, तोड़ी अहम पार्टनरशिप; ऋषभ पंच का बवाल कैच हो रहा VIRAL
Table of Contents
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 22 नवंबर से शुरु हो चुका है। ये टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। गुवाहाटी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए।
पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले आखिरी सेशन में जब टीम इंडिया टोनी डी जोरजी और सेनुरन मुथुसामी की अहम पार्टनरशिप को तोड़ने की कोशिश में लगी थी उसी वक्त मोहम्मद सिराज ने ऐसी गेंद फेंकी जिसपर जोरजी गच्चा खा बैठे और अपना कैच ऋषभ पंत को थमा बैठे।
Mohammed Siraj और पंत ने तोड़ी अहम पार्टनरशिप
गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए। आखिरी सेशन में टीम इंडिया के लिए टोनी डी जोरजी और सेनुरन मुथुसामी की पार्टनरशिप टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बन रही थी। जिसे तोड़ने में पंत और मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान दिया।
Stumps on Day 1!
— BCCI (@BCCI) November 22, 2025
An absorbing day's play comes to an end! 🙌
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
1⃣ wicket each for Jasprit Bumrah, Ravindra Jadeja and Mohd. Siraj
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XwAptOQ13s
ऋषभ पंत की जमकर हुई तारीफ
गेंदबाजों के लिए गुवाहाटी की ये पिच का काफी परेशान करने वाली है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफे हुईं क्योंकि उन्होंने समय-समय पर गेंदबाजी में बदलाव किया और मैदान पर सभी खिलाड़ियों को खूब चीयर किया।
Mohammed Siraj ने आखिरी सेशन में दिखाया जलवा
गुवाहाटी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ऋषभ पंत गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को लाए। सिराज को पंत जिस मकसद से लाए थे सिराज ने वो किया। मियां भाई ने जॉर्जी को गेंद फेंकी जो उनके बल्ले के बाहरी भाग से टकराकर पंत की तरफ चली गई। लेकिन इस दौरान कप्तान पंत ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
𝗜.𝗖.𝗬.𝗠.𝗜
— BCCI (@BCCI) November 22, 2025
Another superb grab helped #TeamIndia end the day on a positive note! 🙌
c @RishabhPant17 b @mdsirajofficial 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fo0UpawXhi
पंत ने बाईं तरफ छलांग लगाते वक्त एक शानदार कैच पकड़ा और विकेट चटका दिया। सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज की गेंद और ऋषभ पंत के इस कैच की जमकर सराहना हो रही है।