VIDEO: मोहम्मद सिराज ने गेंद से लगाई आग, तोड़ी अहम पार्टनरशिप; ऋषभ पंच का बवाल कैच हो रहा VIRAL

Mohammed Siraj: पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले जब टीम इंडिया टोनी डी जोरजी और सेनुरन मुथुसामी की अहम पार्टनरशिप को तोड़ने की कोशिश में लगी थी उसी वक्त मोहम्मद सिराज ने ऐसी गेंद फेंकी जिसपर जोरजी गच्चा खा बैठे और ऋषभ पंत ने शानदार कैच लपक लिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Nov 2025, 05:28 PM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 11:34 PM

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 22 नवंबर से शुरु हो चुका है। ये टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। गुवाहाटी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए।

पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले आखिरी सेशन में जब टीम इंडिया टोनी डी जोरजी और सेनुरन मुथुसामी की अहम पार्टनरशिप को तोड़ने की कोशिश में लगी थी उसी वक्त मोहम्मद सिराज ने ऐसी गेंद फेंकी जिसपर जोरजी गच्चा खा बैठे और अपना कैच ऋषभ पंत को थमा बैठे।

Mohammed Siraj और पंत ने तोड़ी अहम पार्टनरशिप

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए। आखिरी सेशन में टीम इंडिया के लिए टोनी डी जोरजी और सेनुरन मुथुसामी की पार्टनरशिप टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बन रही थी। जिसे तोड़ने में पंत और मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान दिया।

ऋषभ पंत की जमकर हुई तारीफ

गेंदबाजों के लिए गुवाहाटी की ये पिच का काफी परेशान करने वाली है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफे हुईं क्योंकि उन्होंने समय-समय पर गेंदबाजी में बदलाव किया और मैदान पर सभी खिलाड़ियों को खूब चीयर किया।

Image

Mohammed Siraj ने आखिरी सेशन में दिखाया जलवा

गुवाहाटी टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ऋषभ पंत गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को लाए। सिराज को पंत जिस मकसद से लाए थे सिराज ने वो किया। मियां भाई ने जॉर्जी को गेंद फेंकी जो उनके बल्ले के बाहरी भाग से टकराकर पंत की तरफ चली गई। लेकिन इस दौरान कप्तान पंत ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

पंत ने बाईं तरफ छलांग लगाते वक्त एक शानदार कैच पकड़ा और विकेट चटका दिया। सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज की गेंद और ऋषभ पंत के इस कैच की जमकर सराहना हो रही है।

Read More: Travis Head ने 'बैजबॉल' सूरमाओं की बजाई बैंड, एशेज में की ऐसी ताबड़तोड़ कुटाई; पर्थ में रच डाला इतिहास

IND vs SA 2nd Test Day 1: गुवाहाटी में अफ्रीकी बल्लेबाजों का कहर, तीसरे सेशन में भारत की वापसी; पहले दिन ऐसा रहा मैच का हाल

Shreyas Iyer के फैंस का दिल तोड़ सकती है ये खबर! अभी नहीं होगी टीम में वापसी; कमबैक को लेकर आया बड़ा अपडेट