IND vs ENG: ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रहे, जिन्होंने निर्णायक टेस्ट के आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए और मुश्किल वक्त में भारत को जीत दिलाई।
'मैंने BGT में भी...' DSP Siraj की फॉर्म पर उठ रहे थे सवाल, मोहम्मद सिराज ने दिया मुंहतोड़ जवाब; आलोचकों के मुंह पर लगा ताला

Mohammed Siraj on BGT Form: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने शानदार प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। उन्होंने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज से इसी से जुड़ा एक सवाल भी पूछा गया।
इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। सिराज ने मैच के आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी कर न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेकर अपनी काबिलियत भी साबित की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया करारा जवाब
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक रिपोर्टर ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से उनके फॉर्म को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने बिना झिझके इसका सीधा और करारा जवाब दिया। सिराज ने कहा, "मैंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भी यही किया था। उस सीरीज में मैंने 20 विकेट लिए थे।"

मोहम्मद सिराज ने आगे अपनी भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा, "जब जसप्रीत बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, तो मेरा काम बस उनके साथ मिलकर पार्टनरशिप में गेंदबाजी करना था, ताकि बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बना रहे।" उन्होंने यह भी बताया कि वह परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी कर रहे थे और ज्यादा कोशिश नहीं करना चाहते थे, क्योंकि इससे रन लीक होने का खतरा था।
Mohammed Siraj बने सीरीज के सफल गेंदबाज
इस सीरीज में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और पूरी सीरीज में 23 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। कपिल देव और जसप्रीत बुमराह के बाद, एक से ज्यादा टेस्ट सीरीज में 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले वह तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
Read More Here: