Mohammed Siraj: टेस्ट क्रिकेट में इस साल मोहम्मद सिराज लगातार मुकाबले खेल रहे है और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वही उन्होंने इस साल एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
Mohammed Siraj: टेस्ट क्रिकेट में टॉप पर पहुंचे मोहम्मद सिराज, हासिल की इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि

Table of Contents
Mohammed Siraj: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का चौथा दिन रोमांचक रहा। भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया, जबकि बल्लेबाजों ने भी अहम स्कोर बनाकर टीम को मजबूती दी। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के कारण वेस्टइंडीज का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह तहस-नहस हो गया।
इस बीच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से एक और कीर्तिमान स्थापित किया। साल 2025 में अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव सिराज के नाम हो गया। यह उपलब्धि उनके शानदार प्रदर्शन और लगातार विकेट झटकने की क्षमता का परिणाम है।
Mohammed Siraj की धमाकेदार गेंदबाजी
सिराज (Mohammed Siraj) ने वेस्टइंडीज के शतकवीर शाय होप को आउट करते ही नंबर 1 बनने का मुकाम हासिल किया। सिराज ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को पीछे छोड़ते हुए साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद, सिराज ने दिल्ली और अहमदाबाद में भी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया और भारतीय टीम को महत्वपूर्ण मौके दिलाए।
View this post on Instagram
51 साल बाद वेस्टइंडीज के दो शतक
दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में जॉन कैम्पबेल और शाय होप ने 51 साल बाद भारत में एक ही पारी में दो शतक लगाए। कैम्पबेल ने 115 और शे होप ने 103 रन बनाए, लेकिन दोनों ही शतक लगाते ही आउट हो गए।
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
शाय होप और कैम्पबेल के विकेट गिरने के बाद कुलदीप यादव ने मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस किया और रॉस्टन चेज, टेविन इमलाच और खारे पियर के विकेट झटके। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 311 रन पर 9 विकेट गंवाए, जिसमें 6 विकेट सिर्फ 40 रन पर गिरे। सिराज और कुलदीप की धमाकेदार गेंदबाजी ने भारत को मैच में मजबूत बढ़त दिलाई।