IND vs SA 1st Test: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपनी गति और स्विंग से तहलका मचा दिया।
DSP सिराज की गेंद पर दो टुकड़ों में बिखरा स्टंप, देखते रह गए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी! VIDEO वायरल
Mohammed Siraj Ball Breaks Stumps Into Two Pieces: ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गए। स्पिनरों के अनुकूल पिच होने के बावजूद सिराज ने अपनी रफ्तार, लाइन और रिवर्स स्विंग से ऐसा जादू चलाया कि मैदान पर मौजूद खिलाड़ी हो या टीवी पर देख रहे फैंस, हर कोई दंग रह गया।
पहले टेस्ट के तीसरे दिन, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिससे स्टंप दो टुकड़ों में बिखर गए। उन्होंने इस गेंद पर साइमन हार्मर को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
सिराज की गेंद पर स्टंप दो टुकड़ों में बिखरा
मोहम्मद सिराज के स्पेल की सबसे बड़ी खासियत थी साइमन हार्मर का विकेट, जो इस मैच का सबसे देखने लायक पल बन गया। हार्मर ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती दिख रही गेंद को छोड़ दिया, लेकिन सिराज की गेंद ने देर से स्विंग लेते हुए सीधे स्टंप पर वार किया। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि ऑफ स्टंप दो हिस्सों में टूटकर दूर जा गिरा। अंपायरों को तुरंत नया स्टंप मंगवाना पड़ा, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए।
You just can’t keep him out of the game! 🔥#MohammedSiraj gets the 9th wicket for #TeamIndia! 🙌👊#INDvSA | 1st Test, Day 3, LIVE NOW 👉 https://t.co/19cUrY4aXc pic.twitter.com/OZeAB4Ac26
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 16, 2025
Mohammed Siraj ने रोनाल्डो स्टाइल में मनाया जश्न
इस सनसनीखेज विकेट के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाला मशहूर ‘SIUU’ सेलिब्रेशन किया। सिराज पहले भी कई बार ये फुटबॉल-स्टाइल सेलिब्रेशन दिखा चुके हैं, लेकिन इस बार उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस ने इसे "टेस्ट क्रिकेट का सबसे धमाकेदार पल" बताया।
सिराज ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को 153 रन पर समेटा
दरअसल, जब टेम्बा बावुमा अर्धशतक बनाकर साउथ अफ्रीका की पारी संभाल रहे थे, तभी तीसरे दिन के दूसरे सत्र में कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को गेंदबाजी के लिए बुला लिया। पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी, लेकिन सिराज ने अपनी स्किल दिखाते हुए हालात को अपने पक्ष में कर लिया। उन्होंने सिर्फ दो ओवर के छोटे लेकिन दमदार स्पेल में दो विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका की पारी 153 रन पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट