Mohammed Siraj: ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक का कैच पूरा नहीं किया, जिसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के साथ कुछ ऐसा किया जो आपका भी दिल पिघला देगा।
DSP सिराज का ये अंदाज जीत लेगा दिल... बाउंड्री के पास हैरी ब्रूक का छोड़ा कैच; फिर प्रसिद्ध कृष्णा से कहा कुछ ऐसा, पिघल जाएगा दिल

Mohammed Siraj Apologies To Prasidh Krishna: मोहम्मद सिराज ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्होंने फील्डिंग में इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक का कैच छोड़कर बड़ी गलती कर दी। इस गलती के बाद सिराज ने माफी भी मांगी, जिसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बाउंड्री लाइन के करीब कैच पकड़ा। लेकिन गेंद पकड़े हुए पहले सिराज का पैर बाउंड्री लाइन के ऊपर टच हुआ और फिर वह लाइन के अंदर घुस गए। सिराज को समझ नहीं आया कि वह बाउंड्री लाइन के कितने करीब खड़े थे।
गलती के लिए सिराज ने प्रसिद्ध से मांगी माफी
सिराज के कैच पकड़ने पर प्रसिद्ध कृष्णा पहले खुश हुए और फिर जब उन्होंने देखा कि सिराज बाउंड्री लाइन के अंदर घुस गए हैं, तो उनके चेहरे पर निराशा देखने को मिली।
इस घटना के कुछ देर बाद सिराज और प्रसिद्ध की एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई। इस तस्वीर में सिराज कैच पूरा ना करने के लिए प्रसिद्ध से माफी मांगते हुए नजर आए।
Siraj saying sorry to Prasidh for the Drop Catch. 🫡 pic.twitter.com/So5izhbuYh
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2025
19 रन पर छूटा था ब्रूक का कैच, अब जड़ा शतक
गौरतलब है कि हैरी ब्रूक उस वक्त सिर्फ 19 रन के स्कोर पर थे, जब कैच पूरा ना होने के चलते उन्हें जीवनदान मिला था। अब ब्रूक ने शतकीय पारी खेलकर जीत को लगभग इंग्लैंड के खाते में डाल दिया है। ब्रूक ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते नजर आए। ब्रूक के आगे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखे।
Siraj may have cost India this test series here, it was a regulation catch. If India goes down 3-1 then this moment will haunt Siraj for quite sometime.pic.twitter.com/NaXNLkBDxx
— Rajiv (@Rajiv1841) August 3, 2025
टीम इंडिया गंवा देगी सीरीज
पांचवें टेस्ट में हार के साथ टीम इंडिया सीरीज 3-1 से गंवा देगी। इंग्लिश टीम पहले से ही सीरीज में आगे थी। 4 टेस्ट पूरे होने के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे थी। अगर पांचवां टेस्ट ड्रॉ पर भी खत्म होता, तब भी इंग्लैंड सीरीज जीत जाता।
ओवल टेस्ट में आकाशदीप को लगी गेंद तो गौतम गंभीर को हुई टेंशन; माथा पड़के हुए रिएक्शन वायरल