Mohammed Shami: मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। अब उनके कोच ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। गौरतलब है कि उन्हें इंडिया ए टीम से भी बाहर रखा गया था।
'वे उसे नजरअंदाज कर रहे...' मोहम्मद शमी के कोच ने दागा अजीत अगरकर एंड कंपनी पर निशाना, BCCI पर लगाए गंभीर आरोप
Mohammed Shami's Coach Targeted BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चयन की चर्चा के केंद्र में हैं। उनका रेड-बॉल करियर पिछले कुछ समय से ठहराव में है, और अब चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें दुबारा नजरअंदाज किए जाने पर सवाल उठने लगे हैं। इसपर उमके कोच बदरुद्दीन ने भी बीसीसीआई पर निशाना साधा है।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें 2024 में चोट के चलते लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा।
इंग्लैंड सीरीज से लौटे, लेकिन आईपीएल ने बढ़ाई मुश्किलें
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में भी शामिल हुए। वहां उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लेकर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। लेकिन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। शमी को 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट मिले, जिसने उनके चयन को लेकर चयनकर्ताओं की सोच को प्रभावित किया।

इसके बाद उन्हें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुना गया। हालात और गंभीर तब बने जब अब उन्हें इंडिया ए टीम से भी बाहर कर दिया गया। ये निर्णय ऐसे समय में आया है जब मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं और प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
शमी के कोच ने BCCI पर लगाए गंभीर आरोप
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बचपन के कोच बदरुद्दीन ने इस पूरी स्थिति पर नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, "वे उसे नजरअंदाज कर रहे हैं, यह बिल्कुल साफ है। जब कोई खिलाड़ी दो मैच में 15 विकेट ले रहा हो, तो वह कहीं से भी अनफिट नहीं दिखता। चयनकर्ताओं की सोच पर सवाल उठते हैं।"
बदरुद्दीन ने ये भी बताया कि चयन से बाहर रहने की स्थिति ने मोहम्मद शमी को मानसिक रूप से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, "कोई भी परेशान होगा। आप प्रदर्शन कर रहे हों और फिर भी चयन न मिले, यह किसी भी खिलाड़ी को तोड़ सकता है।"
हालांकि कोच बदरुद्दीन को विश्वास है कि शमी लौटेंगे। उन्होंने कहा, "वापसी ऐसी होगी कि सब चुप हो जाएंगे।"
Mohammed Shami के टेस्ट आंकड़े
मोहम्मद शमी ने 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 64 मैचों में, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 3.30 की इकॉनमी रेट से 229 विकेट लिए हैं। उन्होंने 12 बार चार विकेट और छह बार 5 विकेट लिए हैं।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन