Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
इंग्लैंड दौरे के बीच Mohammed Shami की वापसी, ईशान किशन की कप्तानी में बिखेरेंगे जलवा; इस लीग की बढ़ेगी रौनक

Mohammed Shami Return: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी सीरीज के बीच शमी की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि शमी को दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। स्क्वॉड में आकाशदीप, मुकेश कुमार और रियान पराग जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद होंगे। वहीं टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर मौजूद बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वर को ईस्ट जोन का उपकप्तान चुना गया है।
IPL 2025 में दिखी थी Mohammed Shami की आखिरी झलक
2025 के आईपीएल सीजन के जरिए शमी को आखिरी बार मैदान पर खेलते हुए देखा गया था, जिसमें वह काफी खराब फॉर्म में नजर आए थे। सीजन में शमी ने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए थे और उनकी इकॉनमी 11.23 की रही थी।
View this post on Instagram
बंगाल के लिए खेला था आखिरी रेड बॉल मैच
शमी ने टीम इंडिया आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था। फिर इंजरी से जूझने वाले शमी ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के जरिए रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की और नवंबर 2024 में बंगाल के लिए रणजी मैच खेला। अब इसके बाद शणी दिलीप ट्रॉफी के जरिए रेड बॉल फॉर्मेट के लिए मैदान पर उतरेंगे।
View this post on Instagram
वैभव सूर्यवंशी को स्क्वॉड में नहीं मिली जगह
गौतरलतब है कि अपनी शानदार बैटिंग से दुनिया का ध्यान खींचने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को ईस्ट जोन के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। हालांकि वैभव को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन का स्क्वॉड
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।
Read more: लड़का से लड़की बनी Anaya Bangar ने खोला धागा, 6 गेंदों पर लगाए बेहतरीन शॉट्स; धमाल मचा रहा VIDEO
Asia Cup 2025 से पहले गौतम गंभीर-अजीत अगरकर के सामने बड़ी चुनौती, जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है मामला