Mohammed Shami: भारतीय टीम से लगातार बाहर चल रहे है मोहम्मद शमी, अब अजीत अगरकर पर कसा तंज

टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने अजीत अगरकर पर तंज कसा और कहा कि उनकी फिटनेस साबित करती है कि वह खेलने के लिए तैयार हैं।

iconPublished: 15 Oct 2025, 12:45 AM
iconUpdated: 15 Oct 2025, 12:52 AM

Mohammed Shamion Ajit Agarkar: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलकर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी पारी खेली थी। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज से नजरअंदाज किया गया।

टीम से लगातार बाहर रहने के बाद शमी ने अब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। शमी ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए उनकी उपलब्धता साबित करती है कि वह फिट हैं, और इस बारे में चयन समिति को अपडेट देना उनका काम नहीं है।

मैं मैच 50 ओवर का खेल सकता हूं Mohammed Shami

ईडन गार्डन्स में उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल के पहले रणजी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी (Mohammed Shami) ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि सेलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। अगर फिटनेस का कोई मुद्दा होता तो मैं यहां बंगाल के लिए नहीं खेल रहा होता।"

Mohammed Shami wants to know the time, East Zone vs North Zone, Duleep Trophy. quarter-final, Bengaluru, 3rd day, August 30, 2025

शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में जगह न मिलने पर कहा, "मुझे लगता है कि मुझे इस पर बात करके विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है। अगर मैं चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी खेल सकता हूं तो 50 ओवर का क्रिकेट भी खेल सकता हूं।"

फिटनेस अपडेट को लेकर बड़ा बयान

शमी (Mohammed Shami) ने स्पष्ट किया कि चयनकर्ताओं को अपनी फिटनेस की जानकारी देना उनका काम नहीं है। उन्होंने कहा, "अपडेट देना या मांगना मेरी जिम्मेदारी नहीं है। मेरा काम एनसीए (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) जाना, तैयारी करना और मैच खेलना है। यह उनकी बात है कि उन्हें कौन अपडेट देता है, किसने नहीं दिया।"

A man with short dark hair and beard wearing a blue India cricket jersey with orange accents stands on a field gesturing with his right hand raised palm forward while looking to the side blurred crowd and green background visible behind him.

अनुभवी खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट पर जोर

भारत के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी-20 मैच खेल चुके शमी ने कहा कि वह जब भी चयनकर्ताओं को मौका मिलेगा, खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यही किसी भी क्रिकेटर की असली परीक्षा होती है और उन्होंने इसे हमेशा प्राथमिकता दी है।

Read more: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने की साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी, एक बार नहीं 10 बार कर डाला ये कारनामा

'Harshit Rana टीम में क्यों...' जब गौतम गंभीर ने किया हर्षित राणा का बचाव, इस पूर्व क्रिकेटर ने कर डाला जोरदार पलटवार

Yashasvi Jaiswal: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से हुई बड़ी गड़बड़, मुश्किल में फंसे कुलदीप यादव; जानें वायरल PHOTO का सच