Mohammed Shami: रणजी ट्रॉफी के बाद जल्द वापसी करेंगे मोहम्मद शमी, खास व्यक्ति से की मुलाकात; जानिए पूरी अपडेट

Mohammed Shami: रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद शमी की जल्द टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, चयनकर्ता आरपी सिंह से ईडन गार्डन्स में खास मुलाकात करी।

iconPublished: 27 Oct 2025, 07:26 PM
iconUpdated: 27 Oct 2025, 07:32 PM

टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में अपने पुराने रंग में नजर आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर चर्चा बटोर ली है। वहीं, उनकी वापसी की उम्मीदों को और मजबूती तब मिली जब टीम इंडिया के नए चयनकर्ता आरपी सिंह ने ईडन गार्डन्स में उनसे मुलाकात की।

शमी फिलहाल बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और इस सीजन में उन्होंने अब तक केवल तीन पारियों में 10 विकेट झटके हैं। गुजरात के खिलाफ चल रहे मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लेकर अपनी लय का अहसास दिलाया। यही नहीं, वह लगातार लंबे स्पेल फेंककर यह साबित कर रहे हैं कि फिटनेस अब उनके लिए कोई बाधा नहीं है।

Mohammed Shami से मिले आरपी सिंह

रविवार को ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे बंगाल बनाम गुजरात मैच के दौरान आरपी सिंह मैदान पर पहुंचे स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, खेल समाप्त होने के बाद आरपी सिंह ने शमी (Mohammed Shami) से लंबी बातचीत की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद उनकी फिटनेस और टीम में वापसी की संभावनाओं पर चर्चा करना था। हाल के दिनों में ‘शमी बनाम अगरकर’ विवाद के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

Mohammed Shami was named the Player of the Match, Bengal vs Uttarakhand, Ranji Trophy, 4th day, Kolkata, October 18, 2025

अजीत अगरकर को गलत साबित कर रहे हैं Mohammed Shami

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हाल ही में कहा था कि शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया। लेकिन शमी का रणजी प्रदर्शन इस बयान को गलत साबित कर रहा है। उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 39.3 ओवर डालते हुए 7 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 18.3 ओवर की दमदार गेंदबाजी कर 3 विकेट झटके।

Mohammed Shami wants to know the time, East Zone vs North Zone, Duleep Trophy. quarter-final, Bengaluru, 3rd day, August 30, 2025

वापसी की तैयारियों में जुटे शमी

शमी (Mohammed Shami) अब हर मैच के साथ अपनी फिटनेस और रिदम दोनों पर काम कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के बाद उनका लक्ष्य भारत की जर्सी में दोबारा उतरना है। सूत्रों के मुताबिक, चयनकर्ता पैनल उनकी फिटनेस रिपोर्ट और प्रदर्शन पर करीब से नजर रखे हुए है। अगर शमी इस फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो उनकी वापसी नजदीक मानी जा रही है।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे