'दिलीप ट्रॉफी खेल सकता हूं तो टी20 क्यों नहीं?', मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वापसी की उम्मीद नहीं...

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने साफ कर दिया है कि अगर वह दिलीप ट्रॉफी में खेल सकते हैं, तो टी20 क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते? इसके अलावा उन्होंने एशिया कप 2025 को लेकर भी बात की।

iconPublished: 27 Aug 2025, 10:00 PM
iconUpdated: 27 Aug 2025, 10:03 PM

Mohammed Shami Asia Cup 2025: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने हालिया इंटरव्यू में कई बातों पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एशिया कप को लेकर भी बात की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब वह दिलीप ट्रॉफी में खेल सकते हैं, तो टी20 क्रिकेट क्यों नहीं।

वहीं शमी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद भी छोड़ दी है। भारतीय पेसर ने कहा कि वह एशिया कप 2025 के लिए तैयारी कर रहे थे, लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। लाला के नाम से मशहूर शमी ने हाल ही में न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में यह तमाम बातें कहीं।

'दिलीप ट्रॉफी खेल सकता हूं, तो टी20 क्यों नहीं' (Mohammed Shami)

मोहम्मद शमी ने कहा, "मैं सिलेक्शन ना होने के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराता या इस बारे में शिकायत नहीं करता। अगर मैं टीम के लिए सही हूं, तो मुझे सिलेक्ट करिए। अगर मैं नहीं ठीक हूं, तो उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। सिलेक्टर्स से ऊपर टीम के लिए बेस्ट करने की जिम्मेदारी होती है।"

Mohammed Shami

शमी ने आगे कहा, "मुझे अपनी काबीलियत पर पूरा भरोसा रखता हूं और जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगा। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। अगर मैं दिलीप ट्रॉफी खेल सकता हूं, तो टी20 क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकता?"

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद नहीं

शमी ने साफ कर दिया है कि अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है। बताते चलें कि शमी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी मुकाबला 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए मार्च में खेला था।

वापसी की उम्मीद छोड़ चुके शमी ने कहा, "फिलहाल मुझे कोई उम्मीद (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की) नहीं है। अगर वो मुझे खिलाते हैं, तो मैं अपना 100% देने की कोशिश करूंगा। वो चाहे मुझे खिलाएं या नहीं, वो मेरे हाथ में नहीं है।"

Mohammed Shami

सभी फॉर्मेट के लिए उपलब्ध

शमी ने साफ कर दिया कि वह सभी फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हैं। अगर मैं 5 दिन की दिलीप ट्रॉफी खेल रहा हूं, तो मैं सभी फॉर्मेट के लिए उपलब्ध हूं। मुझे बेंगलुरु बुलाया गया था और मैंने फिटनेस टेस्ट (ब्रोंको) क्लियर कर लिया है और अब मैं वापसी के लिए तैयार हूं।"

Read more: Ross Taylor Exclusive: क्या है रॉस टेलर के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर खोला बड़ा राज

Ross Taylor Exclusive: कोहली-स्मिथ-रूट-विलियमसन के बाद कौन होंगे अगले FAB-4? रॉस टेलर ने जवाब देकर जीता दिल

Follow Us Google News