Mohammed Shami Return Update: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो आइए जानते हैं कि कब आप भारतीय गेंदबाज को मैदान पर वापस देख सकेंगे।
Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, इस टीम में खेलने के लिए तैयार

Mohammed Shami Return Update: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को तीनों फॉर्मेट से नजरअंदाज किया जा चुका है। पहले उन्हें टेस्ट टीम से दूर रखा गया। इसके बाद टी20 में उन्हें जगह नहीं मिली। फिर वनडे सीरीज में भी शमी को नहीं चुना गया। इसके बाद फैंस ने उनके संन्यास को लेकर कयास लगाने लगे। लेकिन इसी बीच उनकी वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
बता दें कि शमी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें वह मेन इन ब्लू के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। अब टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर शमी घरेलू क्रिकेट की तरफ रुख करते नजर आ रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में Mohammed Shami
द टेलीग्राफ के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच रत्न शुक्ला ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि शमी बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी का पहला मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जो उत्तराखंड के खिलाफ खेलना है।

इसके अलावा शमी ने अपनी एक यूट्यूब वीडियो में भी सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह घरेलू क्रिकेट खेलने के इच्छुक हैं। वीडियो में शमी ने यह भी साफ कर दिया है कि फिलहाल उन्हें किसी भी तरह की कोई इंजरी नहीं है।
बंगाल कोच की Mohammed Shami से हुई बात
कथित तौर पर बंगाल के कोच लक्ष्मी रत्न शुक्ला बताया, "शमी से मेरी 6 या 7 दिन पहले बात हुई थी। उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच के लिए दिलचस्पी दिखाई थी। हमें उम्मीद है कि वह बंगाल के लिए सीजन का पहला मैच खेलेंगे।"

टीम इंडिया में शमी की वापसी मुश्किल
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा था, "शमी के लिए टीम इंडिया में वापसी मुश्किल होती जा रही है। दिलीप ट्रॉफी के मैच में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उनकी उम्र बढ़ रही है। इसके अलावा रफ्तार के हिसाब से भी वह दिलीप ट्रॉफी में लय नहीं दिखा सके थे। आईपीएल में खेलना जारी रखने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में एक्टिव रहना होगा।"
Read more: 'रोहित लगातार रन नहीं बनाते, विराट कोहली की जरूरत नहीं...', कैफ का बयान आपको भी कर देगा परेशान!