भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रिटायरमेंट की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनका अभी क्रिकेट छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।
'अगर किसी को दिक्कत है तो...', रिटायरमेंट पर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान; आपके लिए भी जानना जरूरी

Table of Contents
Mohammed Shami Retirement: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर उठ रही अटकलों पर चुप्पी तोड़ दी है। शमी ने साफ किया है कि उनका फिलहाल क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया से बाहर होने के बाद शमी पर सवाल उठे थे।
इसके बाद ये सवाल खड़े हो रहे कि क्या अब वे संन्यास की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन अनुभवी पेसर ने दो टूक कहा "अगर किसी को दिक्कत है तो बताओ, उनकी लाइफ आसान हो जाएगी क्या अगर मैं रिटायर हो जाऊं?"
Mohammed Shami में अभी बाकी है क्रिकेट
शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि वे अब भी फिट हैं और मैदान पर लंबे स्पेल डालने के लिए तैयार हैं। उन्होंने साफ किया कि अगर इंटरनेशनल टीम में जगह नहीं मिलती है तो वे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहेंगे। उनका लक्ष्य है 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाना।"आप मुझे इंटरनेशनल में नहीं चुनते तो मैं डोमेस्टिक खेलूंगा। कहीं न कहीं खेलता रहूंगा। जब बोर हो जाऊंगा तब खुद ही छोड़ दूंगा, लेकिन फिलहाल ऐसा वक्त नहीं आया है," शमी ने कहा।
2023 वर्ल्ड कप की हार का दर्द
शमी (Mohammed Shami) ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को याद करते हुए कहा कि टीम बहुत करीब थी लेकिन किस्मत साथ नहीं थी। उन्होंने कहा "मेरा अब सिर्फ एक सपना बचा है, वनडे वर्ल्ड कप जीतना। 2023 में हम बहुत करीब पहुंचे थे लेकिन शायद किस्मत में नहीं था।"
कमबैक के लिए जमकर कर रहे मेहनत
शमी ने खुलासा किया कि पिछले दो महीनों से वे जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने वज़न कम किया है, अपनी फिटनेस पर काम किया है और बैटिंग-फील्डिंग तक की प्रैक्टिस की है। शमी ने कहा कि अब वे पूरी तरह तैयार हैं और रिदम हासिल करने के लिए मेहनत जारी है। उन्होंने ये भी माना कि कई बार शरीर पर ज़्यादा दबाव डालने से उन्हें चोटें झेलनी पड़ी हैं। यही वजह रही कि इंग्लैंड दौरे पर वे टीम में शामिल होने के बावजूद आखिरी समय पर हट गए।
Read more: Ross Taylor Exclusive: क्या है रॉस टेलर के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर खोला बड़ा राज