Mohammed Shami: रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो मैचों में 15 विकेट झटक लिए। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शमी ने इस प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है।
Mohammed Shami: रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, 15 विकेट चटकाकर बरपाया कहर
Mohammed Shami huge statement ahead of South Africa series: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भले ही इस वक्त टीम इंडिया का हिस्सा न हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा जारी है। शमी ने रणजी ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे अभी भी पूरी तरह फिट हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके इस प्रदर्शन के बाद यह सवाल उठना लाज़िमी है कि आखिर इतने दमदार खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर क्यों रखा गया है।
टीम इंडिया के लिए लंबे वक्त से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए अपने पुराने अंदाज की झलक दिखाई है। अब उनके हालिया प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। आने वाली सीरीज, खासकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर दबाव बढ़ना तय है।
रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए दिखाया Mohammed Shami ने दम
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर रहने के बावजूद उन्होंने अपनी फिटनेस और रिद्म पर कोई असर नहीं पड़ने दिया। हाल ही में जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, तब उम्मीद थी कि शमी टीम में नजर आएंगे, लेकिन उनका नाम टीम लिस्ट में नहीं था। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उतरकर बल्ले-बल्ले कर दी और आलोचकों को जवाब दिया।
दो मैचों में चटकाए 15 विकेट
रणजी ट्रॉफी में शमी (Mohammed Shami) का प्रदर्शन किसी तूफान से कम नहीं रहा। पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 37 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 38 रन देकर 4 विकेट झटके। दूसरे मैच में उन्होंने और कहर बरपाया जिसके पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर कुल 15 विकेट अपने नाम कर डाले। उनके इस स्पेल से विरोधी बल्लेबाजों के हौसले पस्त नजर आए। शमी ने यह दिखा दिया कि उनका अनुभव और कौशल अभी भी भारतीय क्रिकेट के लिए अमूल्य है।
साउथ अफ्रीका सीरीज में हो सकती है वापसी
शमी (Mohammed Shami) की टीम इंडिया में वापसी कब होगी, इसका जवाब अभी चयनकर्ताओं के पास भी नहीं है, लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है। उनके इस प्रदर्शन ने साफ संकेत दे दिए हैं कि वे अब भी भारत के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाजों में से एक हैं और सेलेक्टर्स के लिए उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा।
Read More Here: