‘मैं बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा...’ सिलेक्टर से तकरार पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, रणजी में 8 विकेट लेने के बाद दिया बड़ा बयान

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चयनकर्ताओं के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में पांच विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी थीं।

iconPublished: 28 Oct 2025, 08:21 PM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 08:23 PM

Mohammed Shami on selector: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगारकर के बीच चल रही चर्चा ने पिछले कुछ दिनों में क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

फिटनेस और चयन को लेकर हुए बयानों के बाद ये मामला काफी सुर्खियों में रहा। हालांकि अब हालात शांत होते नजर आ रहे हैं और इसके संकेत खुद शमी ने रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन और बयान के ज़रिए दिए हैं।

कहां से शुरू हुआ विवाद?

हाल ही में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वो फिट हैं और टीम में चयन को लेकर उन्हें बोर्ड या चयनकर्ताओं की ओर से कोई स्पष्ट अपडेट नहीं मिला। उन्होंने साफ कहा था कि उनकी जिम्मेदारी सिर्फ ट्रेनिंग और मैच खेलने की है, बाकी जानकारी देना चयनकर्ताओं का काम है। उनके इस बयान को लेकर काफी बहस हुई।

Mohammed Shami RP Singh

इसके जवाब में चीफ सेलेक्टर अजीत अगारकर ने कहा था कि वो मोहम्मद शमी से पहले भी बात कर चुके हैं और अगर जरूरत पड़ी तो दोबारा बातचीत करेंगे। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया था कि मेडिकल टीम के अनुसार शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और इसलिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया।

BCCI का हस्तक्षेप

मामला बढ़ने लगा तो बीसीसीआई ने स्थिति को संभालने के लिए हस्तक्षेप किया। बोर्ड ने अपने नए चयनकर्ता और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह को कोलकाता भेजा। कोलकाता में चल रहे रणजी मुकाबले के दौरान आरपी सिंह को मोहम्मद शमी से लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। माना जा रहा है कि इसी बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव काफी हद तक कम हो गया।

मैदान पर Mohammed Shami का जवाब

बयानबाजी से अधिक, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जवाब मैदान पर देना चुना। गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट झटके, जिसमें दूसरी पारी में शानदार 5 विकेट हॉल शामिल थे। ये प्रदर्शन साबित करता है कि वह लय में हैं और वापसी को तैयार भी।

Mohammed Shami Ranji Trophy

मैच के बाद जब पत्रकारों ने उनसे विवाद पर सवाल पूछा, तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। आप लोगों ने मुझे ऐसा बना दिया है। सोशल मीडिया में लोग कुछ भी कह देते हैं, अब मैं क्या कहूं?"

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल