Asia Cup 2025 में मोहम्मद शमी के साथ हो गया खेला! टी20 में वापसी के लिए जमकर बहा रहे थे पसीना; टीम सिलेक्टर्स ने दिया चकमा

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है और एक बार फिर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नजरअंदाज किया गया है। टीम इंडिया के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अब अपने सोशल मीडिया पर अपने नेट्स सेशन का एक वीडियो शेयर किया है।

iconPublished: 20 Aug 2025, 01:48 PM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 11:34 PM

Mohammed Shami Net Practice Video: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस भारतीय टीम का ऐलान होते ही एक बड़ा नाम फिर से छूट गया। ये कोई और नहीं बल्कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। टीम के ऐलान से पहले चर्चा थी कि उन्हें एशिया कप 2025 में खेलने का मौका दिया जाएगा।

अब टीम में न चुने जाने के ठीक एक दिन बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले भी वो वीडियो शेयर कर अपने फिट होने का सबूत दे चुके हैं।

नेट प्रैक्टिस में जमकर बहा रहे पसीना

मोहम्मद शमी ने 20 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह नेट्स में खूब पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैंस उनकी गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं। हालाँकि, टीम में जगह न मिलने पर फैंस भड़क गए और कई लोगों ने आरोप लगाया कि चयनकर्ताओं ने शमी के साथ 'धोखा' दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by MOHAMMAD SHAMI (@mdshami.11)

नहीं हो पा रहा Mohammed Shami का कमबैक

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप 2023 के बाद से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। इस दौरान उनकी एड़ी की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद उनके घुटनों में भी दिक्कत हो गई थी। इस वजह से वह लंबे समय तक मैदान से बाहर रहे। करीब 14 महीने बाद उन्होंने जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलकर वापसी की। लेकिन हर बार प्रैक्टिस सेशन में वह दोनों घुटनों पर पट्टियां बांधे नजर आए।

Mohammed Shami Net Practice Video after ignoring from Asia Cup 2025 India Squad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उन्हें मोहम्मद शमी को (Mohammed Shami) दोबारा टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। इंग्लैंड दौरे पर जब जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया, तब भी शमी को टीम में जगह नहीं मिली। टीम मैनेजमेंट का कहना था कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं।

शमी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

एशिया कप से पहले, मोहम्मद शमी के पास आईपीएल 2025 में खुद को साबित करने का मौका था। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिससे चयनकर्ताओं का भरोसा डगमगा गया। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ़ 6 विकेट लिए। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 56.17 और इकॉनमी 11.23 रही। यानी उन्होंने 180 गेंदों पर 337 रन दिए।

घरेलू क्रिकेट में करेंगे वापसी

फिलहाल, मोहम्मद शमी को बंगाल टीम ने 2025-26 सीजन के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है। इसका मतलब है कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंटों में खेलते नजर आ सकते हैं।

Read More Here:

श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News