Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को टी20 टीम में जगह मिल गई है। इससे पहले वह बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आए थे।
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को टी20 टीम में मिली जगह, ये खिलाड़ी बना कप्तान; चौंका देगा पूरा स्क्वॉड
Mohammed Shami: टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बंगाल के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीजन अब तक शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी 2025-26 के चार मुकाबले खेल लिए हैं। इसी बीच उन्हें टी20 टीम में भी शामिल कर लिया गया है। बता दें कि शमी कुछ दिन पहले कहा था कि वह तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं।
दरअसल, शमी को सैयद मु्श्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए बंगाल के 17 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी, जिसमें बंगाल की टीम अपना पहला मैच बड़ौदा के खिलाफ खेलेगी।

अभिमन्यु ईश्वरन को मिली कमान (Mohammed Shami)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को बंगाल का कप्तान नियुक्त किया गया है। जैसे शमी टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वैसे ही ईश्वरन भारत के अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह कई टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है।

रणजी में शमी का कहर (Mohammed Shami)
रणजी में 4 मैच खेल चुके शमी का अब तक कहर देखने को मिला है। एक तरफ उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह अपनी गेंदबाजी से सबको जवाब दे रहे हैं। शमी ने 4 मैचों में 20 विकेट चटका लिए हैं। सही मायनों में देखा जाए तो शमी ने सिर्फ 3 मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं, क्योंकि एक मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए बंगाल का स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), युवराज केसवानी, प्रियांशु श्रीवास्तव, शाहबाज अहमद, प्रदीप्ता प्रमाणिक, रितिक चटर्जी, करण लाल। सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सायन घोष, कनिष्क सेठ, युधाजीत गुहा, श्रेयान चक्रवर्ती।
Read more: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने गेंद से लगाई आग, तोड़ी अहम पार्टनरशिप; ऋषभ पंच का बवाल कैच हो रहा VIRAL