न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मोहम्मद शमी की वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी और अनुभव के दम पर चयनकर्ताओं की नजरें उन पर टिकी हुई हैं।
Mohammed Shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लौट सकते हैं मोहम्मद शमी, डोमेस्टिक प्रदर्शन का मिल सकता है इनाम
Table of Contents
Mohammed Shami likely to make comeback in Indian Team: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनकी वापसी की अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं। मार्च 9, 2025 के बाद से शमी ने भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है और न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला गया मैच उनका आखिरी इंटरनेशनल अपीयरेंस रहा था। इसके बाद चोट और फिटनेस से जूझते हुए वह लगातार चयन से बाहर रहे।
अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इसी सीरीज से पहले शमी का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ता उनके डोमेस्टिक प्रदर्शन पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और मजबूत दावेदारी की वजह से उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड सीरीज में मिल सकता है Mohammed Shami को मौका
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिल सकती है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका अनुभव और बड़े टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन चयनकर्ताओं को प्रभावित कर रहा है। खास बात यह है कि आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शमी का नाम सबसे ऊपर है, जो उन्हें इस फॉर्मेट में बेहद खास बनाता है।

डोमेस्टिक क्रिकेट में दिखा Mohammed Shami का असरदार फॉर्म
हालांकि शमी (Mohammed Shami) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अब तक 6 विकेट चटकाए हैं, जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह 16 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किया था कमाल
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। वहीं, टी20 फॉर्मेट में शमी को आखिरी बार फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते देखा गया था।