Mohammed Shami: वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी का पत्ता पूरी तरह से साफ, अब रिटायरमेंट का इंतजार!

Mohammed Shami Retirement Soon: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीनों फॉर्मेट से नजरअंदाज किया जा चुका है। ऐसे में अब फैंस उनकी वापसी की कम बल्कि संन्यास की ज्यादा उम्मीद करें तो बेहतर होगा।

iconPublished: 04 Oct 2025, 09:23 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 09:25 PM

Mohammed Shami Retirement Soon: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पहले टेस्ट, फिर टी20 इंटरनेशनल और अब वनडे फॉर्मेट से भी नजरअंदाज कर दिया गया। अब फैंस टीम इंडिया में शमी की वापसी की नहीं बल्कि उनके रिटायरमेंट की उम्मीद ही लगाएं, तो बेहतर होगा। शनिवार (04 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम का एलान हुआ।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी भी फॉर्मेट के लिए शमी को नहीं चुना गया। शमी भारत के लिए 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज थे। इसके अलावा वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

एक के बाद एक फॉर्मेट से कटा Mohammed Shami का पत्ता

शमी को पहले टेस्ट टीम से नजरअंदाज किया गया। इसके बाद उन्हें भारत की टी20 टीम से भी दूर रखा गया। अब वनडे टीम में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया।

Mohammed Shami

किस फॉर्मेट में भारत के लिए कब खेला आखिरी मैच? (Mohammed Shami)

लाला के नाम से मशहूर शमी ने भारत के लिए पिछला टेस्ट जून, 2023 में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था।

वहीं उन्होंने भारत के लिए पिछला वनडे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। इससे पहले साल की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई व्हाइट बॉल सीरीज में पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

Mohammed Shami का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले मोहम्मद शमी ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं।

Mohammed Shami

टेस्ट की 122 पारियों में भारतीय पेसर ने 122 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वनडे की 107 पारियों में उन्होंने 206 विकेट अपनी झोली में डाले। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 25 पारियों में शमी ने 27 विकेट चटकाए।

Read more: 'भारत मेरी मातृभूमि...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय नागरिकता लेने पर भी दिया बड़ा बयान!

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने जीते 3 वनडे खिताब, देखें बतौर कप्तान कैसा रहा हिटमैन का रिकॉर्ड