Mohammed Shami Fitness: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर उनके साथी क्रिकेटर ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि वह पूरी तरह से फिट हैं।
Mohammed Shami: दक्षिण अफ्रीका सीरीज में होगी मोहम्मद शमी की वापसी? गेंदबाज की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट
																		Mohammed Shami Fitness: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं, जिसके बीच उनकी फिटनेस काफी चर्चा में है। कुछ वक्त पहले शमी ने कहा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं और टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए तैयार हैं।
बता दें टीम इंडिया को अगली सीरीज 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। इस सीरीज से पहले बंगाल में खेलने वाले शमी के साथी क्रिकेटर अभिषेक पोरेल ने बड़ा अपडेट दिया। पोरेल ने बताया कि शमी पूरी तरह से फिट हैं। बताते चलें कि खुद शमी भी कई बार यह बोल चुके हैं कि उनके फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं है।
शमी पूरी तरह फिट (Mohammed Shami)
इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए अभिषेक पोरेल ने कहा, "शमी अपने खेल के टॉप पर हैं। वह किसी भी तरह से चोटिल नहीं हैं। गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर नहीं जाते हैं। वह पूरी तरह से फिट हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें अभी कोई चोट है।"

शमी असाधारण गेंदबाज (Mohammed Shami)
अभिषेक पोरेल ने आगे कहा, "पिछले 2 मैचों में उन्होंने जो स्पेल डाले हैं, वो असाधारण हैं। दुनिया के चुनिंदा गेंदबाज ही इस तरह के स्पेल फेंक पाते हैं, जैसे उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ मैच के चौथे दिन किया। उनका स्पेल देखकर समझ आता है कि एक लीजेंड और डोमेस्टिक गेंदबाज में क्या फर्क होता है।"

2 मैचों में डाले 68 ओवर, 15 विकेट चटकाए (Mohammed Shami)
इस रणजी सीजन में बंगाल के लिए खेलते हुए शुरुआती 2 मैचों में शमी ने करीब 68 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने लंबे-लंबे स्पेल किए, जो उनकी फिटनेस का प्रमाण देते हैं। दोनों मुकाबलों में मिलाकर उन्होंने कुल 15 विकेट अपने नाम किए, जिससे फिटनेस के साथ-साथ उनकी फॉर्मे का प्रमाण भी मिलता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया में उनकी वापसी कब होती है।
Read more: Victory Parade अभी नहीं! वर्ल्ड कप जीत के बाद BCCI का ध्यान कहीं और, जानें क्या है बड़ी वजह