Mohammed Shami: मैदान पर लौटे मोहम्मद शमी, दिलीप ट्रॉफी में जमकर हुई कुटाई; टीम इंडिया में वापसी असंभव!

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों खेली जा रही दिलीप ट्रॉफी 2025 में बिल्कुल फ्लॉप नजर आए।

iconPublished: 29 Aug 2025, 04:55 PM
iconUpdated: 29 Aug 2025, 05:09 PM

Mohammed Shami Flop In Duleep Trophy 2025: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की करीब 8 महीने के बाद मैदान पर वापसी हुई। वह इन दिनों खेली जा रही दिलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में ईस्ट जोन का हिस्सा हैं। 28 अगस्त से शुरू हुए टूर्नामेंट में शमी पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए।

नॉर्थ जोन के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शमी की जमकर कुटाई हुई। इसके अलावा वह सिर्फ 1 ही विकेट चटका सके। इस फॉर्म को देखकर तो साफतौर पर कहा जा सकता है कि अब टीम इंडिया में उनकी वापसी काफी मुश्किल है।

दिलीप ट्रॉफी में Mohammed Shami का प्रदर्शन

ईस्ट जोन और नॉर्थ जोन के बीच मुकाबले की शुरुआत 28 अगस्त से हुई। मुकाबले में नॉर्थ जोन ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 410 रन पर ऑलआउट हुई। इस दौरान ईस्ट जोन के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 23 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 4.30 की इकॉनमी से 100 रन खर्चे। शमी के खाते में सिर्फ 1 ही विकेट आ सका।

Mohammed Shami

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए आखिरी बार खेले

फरवरी और मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। शमी ने भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 09 विकेट चटकाए थे।

इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिली थी जगह

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में शमी को भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी। इंग्लिश कंडीशन में ज्यादा घातक माने जाने वाले शमी को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया था।

Mohammed Shami

भारतीय पेसर ने आखिरी टेस्ट जून, 2023 में खेला था। अब देखना दिलचस्प होगा कि शमी को टीम इंडिया के लिए अगला रेड बॉल मैच खेलने का मौका कब मिलता है।

Read more: Dwayne Smith Exclusive Interview: फैब-4 में किन खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं ड्वेन स्मिथ? SPORTS YAARI पर दिया जवाब

एशिया कप 2025 में बगैर जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी टीम इंडिया, नहीं मिल सका Dream11 का रिप्लसमेंट

Follow Us Google News