Mohammed Shami: मोहम्मद शमी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट चटकाए। अब सवाल यह उठ रहा है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी कब होगी।
Mohammed Shami: पहले रणजी, फिर सैयद मुश्ताक अली, अब विजय हजारे में मोहम्मद शमी का कहर; फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह?
Mohammed Shami: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लगातार घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रदर्शन को देखकर फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया में उनकी वापसी कब होगी? चैंपियंस ट्रॉफी में मेन इन ब्लू का हिस्सा रहने वाले शमी को अचानक बगैर किसी कारण के टीम से बाहर कर दिया गया।
दूसरी तरफ चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का कहना था कि अगर शमी फिट रहते हैं और अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो उनके बारे में सोचा जाएगा। मौजूदा वक्त में भारतीय गेंदबाज दोनों ही मापदंडों पर खरे उतर रहे हैं। लगातार मैच खेलना इस बात का सबूत है कि वह पूरी तरह से फिट हैं। इसके अलावा वह अच्छी गेंदबाजी भी करते हुए दिख रहे हैं।

रणजी, सैयद मुश्ताक अली अब विजय हजारे में बरपाया कहर (Mohammed Shami)
घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, टी20 और वनडे में शमी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने रणजी के 2 मैचों में 15 विकेट चटकाए। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दम दिखाते हुए 7 मैचों में 16 विकेट चटकाए।

अब विजय हजारे ट्रॉफी में शमी का कहर देखने को मिल रहा है। अब तक विजय हजारे ट्रॉफी के 3 मैच खेल चुके शमी ने 6 विकेट चटका लिए हैं। इस दौरान उन्होंने विदर्भ के खिलाफ 2 विकेट, बड़ौदा के खिलाफ 1 विकेट और चंडीगढ़ के खिलाफ 3 विकेट चटकाए।
टीम इंडिया में कब होगी वापसी? (Mohammed Shami)
सवाल एक ही है कि आखिर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले शमी की टीम इंडिया में वापसी कब होगी? उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेला था।

टीम इंडिया की अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ
गौरतलब है कि टीम इंडिया को अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है। पहले दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी।
पड़ोसी मुल्क के इस गेंदबाज ने T20 मैच में 8 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कौन है ये धुरंधर बॉलर?