Mohammed Shami: आईपीएल 2026 से पहले मोहम्मद शमी के भविष्य को लेकर बड़ी हलचल मची है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें रिलीज करने की तैयारी में है।
Mohammed Shami: आईपीएल 2026 से पहले मोहम्मद शमी की बदलेगी किस्मत? 2 टीमों ने दिखाई दिलचस्पी
Table of Contents
Mohammed Shami trade talks: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। टीम इंडिया में वापसी को लेकर चल रही चर्चा के बीच अब आईपीएल 2026 से पहले उनका नाम एक और बड़े मसले से जुड़ गया है। खबरें हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें रिलीज करने की तैयारी में है और दो फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई है।
12 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय शमी पिछले सीजन में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे, जिसके बाद अब उनका हैदराबाद से अलग होना तय माना जा रहा है। हालांकि, ट्रेड विंडो खुलने के बाद उनका नया ठिकाना कौन सी टीम बनेगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।
किन टीमों ने दिखाई मोहम्मद शमी में दिलचस्पी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमों ने शमी (Mohammed Shami) को ट्रेड के जरिए टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखाई है। शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह पिछले सीजन में सिर्फ 6 विकेट ही निकाल पाए थे।

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े सौरव गांगुली के हालिया बयान ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि फ्रेंचाइजी शमी को अपने साथ जोड़ सकती है। गांगुली ने कहा था, “मुझे यकीन है चयनकर्ता उन पर नजर रख रहे हैं। फिटनेस और स्किल के मामले में यह वही मोहम्मद शमी हैं जिन्हें हम हमेशा से जानते हैं।”
Mohammed Shami का आईपीएल करियर और प्रदर्शन
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अब तक 119 आईपीएल मैचों में 133 विकेट झटके हैं। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के लिए 2022 और 2023 में रहा, जहां उन्होंने दो सीजन में क्रमशः 20 और 28 विकेट लेकर कुल 48 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, चोटों की वजह से वह पूरा आईपीएल 2024 सीजन नहीं खेल पाए थे। इसी कारण फ्रेंचाइजी ने उनके प्रदर्शन पर पुनर्विचार करना शुरू किया है।
इंटरनेशनल कमबैक पर भी टिकी हैं निगाहें
शमी (Mohammed Shami) की वापसी को लेकर भारतीय चयनकर्ताओं की भी नजर बनी हुई है। चोट से उबरने के बाद वह फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले महीनों में उन्हें घरेलू क्रिकेट के जरिए वापसी करते देखा जा सकता है। आईपीएल 2026 से पहले उनका किसी नई टीम से जुड़ना उनके करियर का नया मोड़ साबित हो सकता है।
Read more: KKR ने IPL 2026 से पहले खेला बड़ा दांव, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया टीम का हिस्सा
Dhruv Jurel: ऋषभ पंत के साथ अपनी 'तुलना' पर क्या बोले ध्रुव जुरेल? कोलकाता टेस्ट से पहले की सीधी बात