IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में होगा इस धाकड़ खिलाड़ी का कमबैक? पांड्या-बुमराह को मिल सकता है आराम

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हो सकती है जो पिछले साल यानी मार्च 2025 से लेकर टीम से बाहर चल रहा है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Jan 2026, 05:55 PM
iconUpdated: 02 Jan 2026, 06:12 PM

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होना है। शुभमन गिल की बतौर कप्तान टीम में वापसी तय मानी जा रही है। हालांकि, श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।

इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हो सकती है जो पिछले साल यानी मार्च 2025 से लेकर टीम से बाहर चल रहा है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद शमी है।

मोहम्मद शमी का दमदार प्रदर्शन

मोहम्मद शमी का वनडे टीम में कमबैक हो सकता है। शमी ने घरेलू क्रिकेट यानी विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छी लय में दिखाई दी है। पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस दौरान उनकी फिटनेस और फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में रही और इसको लेकर ही उनकी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से जुबानी जंग भी हुई, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। अगरकर जहां शमी की फिटनेस पर सवाल उठाते रहे तो वहीं शमी भी लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर उन्हें जवाब देते रहे।

IND vs NZ: Mohammed Shami
IND vs NZ: Mohammed Shami

मोहम्मद शमी का हो सकता है कमबैक

हालांकि, इसके बाद भी शमी का सिलेक्शन नहीं हो सका लेकिन इस बार स्थिति उनके पक्ष में दिख रही है। शमी का पिछले 3-4 महीनों में लगातार घरेलू क्रिकेट में सक्रिय रहना और दमदार प्रदर्शन करना उनका जोश दिखाता है। स्टार गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मुकाबलों में 7 पारियों में ही 18.60 की बेहतरीन औसत के साथ 20 विकेट झटके।

फिर सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में 7 पारियों में 16 विकेट झटके। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में वो अभी तक बंगाल के लिए 4 पारियों में 8 विकेट ले चुके हैं और असरदार नजर आए हैं। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, शमी को घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने का इनाम मिल सकता है। टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

IND vs NZ
IND vs NZ

IND vs NZ ODI सीरीज का शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होना है। सीरीज का पहला मैच बड़ौदा के बीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। तीसरे और आखिरी मुकाबले की मेजबानी इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगी।

Read More: IND vs NZ: भारत में टीम इंडिया के खिलाफ इतने सालों से वनडे नहीं जीत पाया न्यूजीलैंड, आंकड़े खोल रहे हैं पोल

Rohit-Kohli: साल 2026 में होंगे कितने वनडे मुकाबले, रोहित-कोहली को कब-कब मिलेगा मौका?

Team India Schedule: जनवरी 2026 में टीम इंडिया खेलेगी 8 मुकाबले, यहां देखें पूरे महीने का शेड्यूल