'मैं पूरी तरह से फिट, सिलेक्शन कोच-कप्तान का काम...' टीम इंडिया से बाहर होने पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, कप्तानी विवाद पर भी कह डाली बड़ी बात

Mohammed Shami: हाल ही में मोहम्मद शमी ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी अनदेखी पर चुप्पी तोड़ी। साथ ही साथ शमी ने कप्तानी विवाद पर भी अपना पक्ष रखा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Oct 2025, 01:29 PM
iconUpdated: 09 Oct 2025, 01:37 PM

Mohammed Shami: 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए जब स्क्वॉड में मोहम्मद शमी का नाम नहीं दिखा तो भारतीय फैंस के साथ-साथ कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की। हाल ही में मोहम्मद शमी ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी अनदेखी पर चुप्पी तोड़ी।

साथ ही साथ शमी ने कप्तानी विवाद पर भी अपना पक्ष रखा। मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखा गया था। उसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लगातार निराश हो रहे हैं।

सिलेक्शन न होने पर छलका Mohammed Shami का दर्द

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में सिलेक्ट न होने पर मोहम्मद शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'लोग जानना चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए न चुने जाने पर मेरी राय क्या है। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं, यह सिलेक्शन कमेटी, कोच और कप्तान का काम है। अगर उन्हें लगे मैं टीम में होना चाहिए तो मुझे चुनेंगे, या अगर उन्हें लगता है कि थोड़ा और समय चाहिए तो वह उनका निर्णय है। मैं तैयार हूं और प्रैक्ट‍िस कर रहा हूं।'

शमी ने आगे कहा वो पूरी तरह फिट हैं और मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी फिटनेस भी ठीक है। जब आप लंबे समय तक मैदान से दूर रहते हैं, तो मोटिवेट रहना जरूरी होता है। मैंने दलीप ट्रॉफी में खेला, 35 ओवर गेंदबाजी की, और लय को भी सुधारा। फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है।'

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पूरी तरह बाहर Mohammed Shami

टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। दोनों ही सीरीज में शमी को जगह नहीं दी गई है। हाल ही में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंप दी है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वर्चुअल वॉर देखने को मिला। कुछ फैंस इस फैसले को सही बता रहे हैं तो वहीं रोहित शर्मा के फैंस इस फैसले से काफी आहत हैं।

Mohammed Shami
Mohammed Shami

कप्तानी विवाद पर क्या बोले शमी?

कप्तानी विहाद पर बात करते हुए शमी ने कहा, ''मुझे लगता है, इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ये बीसीसीआई, सिलेक्टर्स और कोच का फैसला है। शुभमन ने इंग्लैंड में भारत की कप्तानी की है और गुजरात टाइटंस के भी कप्तान हैं, तो उनके पास अनुभव है। किसी को तो यह जिम्मेदारी देनी ही थी, और बोर्ड ने गिल को चुना है, तो हमें इसे स्वीकार करना चाहिए। लोगों को कप्तानी पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। आज कोई कप्तान है, कल कोई और होगा। यह चक्र चलता रहेगा।''

Shubman Gill And Rohit Sharma
Shubman Gill and Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया से दूर शमी

बात करें मोहम्मद शमी की तो वर्ल्ड कप 2023 में वो टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज थे, उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वो चोटिल हो गए और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनकी टीम में वापसी हुई। फिर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खेली लेकिन प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा 5 मुकाबलों में वह सिर्फ 9 विकेट ही चटका पाए। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अभी तक शमी टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं।

Read More: Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, इस टीम में खेलने के लिए तैयार

India vs Australia: इस बार कंगारूओं का होगा काम-तमाम! रोहित-कोहली हैं तैयार; ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया?

कितनी दौलत है रिंकू सिंह के पास? अंडरवर्ल्ड से 3 बार मिल चुक है धमकी