Mohammed Shami ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और बताया कि क्या उन्हें हसीन जहां से शादी करने का पछतावा है? साथ ही साथ उन्होंने शिखर धवन और युजवेंद्र चहल के तलाक पर भी चुप्पी तोड़ी।
Mohammed Shami को हसीन जहां से शादी का पछतावा? चहल-धवन के तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Table of Contents
Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। एशिया कप 2025 में एक बार फिर से उनकी अनदेखी हुई है। इससे पहले शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया था। उसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ और शादी के बारे में खुलासा किया।
Mohammed Shami को शादी का पछतावा?
मोहम्मह शमी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में न्यूज 24 से बातचीत करते हुए कहा, 'जो बीत गया उसे पीछे छोड़ दो। मुझे अतीत पर कोई पछतावा नहीं है। मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता, न खुद को और न ही दूसरों को।' शमी की इस बात को सुनकर तो ऐसा ही लग रहा है कि उन्हें न तो हसीन जहां से शादी का पछतावा है और न ही तलाक का। साथ ही साथ शमी ने एक बात और साफ कर दी कि अब उनका सारा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है, विवादों पर नहीं।
मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से 2014 में शादी की थी। शादी से पहले हसीन जहां चीयर लीडर हुआ करती थी। लेकिन शादी के चार साल के अंदर यानी 2018 में हसीन जहां और मोहम्मद शमी के के रिश्ते में दरार आने लगी। हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर शारिरीक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।
शमी हसीन जहां को हर महीने देंगे 4 लाख रूपए
हाल ही में कोलकाता उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि शमी (Moahmmed Shami) को अपनी पत्नी और बेटी के लिए हर महीने कुल चार लाख रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें 1.5 लाख रुपये पत्नी को और 2.5 लाख रुपये बेटी को देने का निर्देश दिया गया।
धवन और चहल के तलाक पर क्या बोले शमी?
मोहम्मद शमी (Moahmmed Shami) से जब शिखर धवन और युजवेंद्र चहल के तलाक के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'ये आपका काम है इन बातों की पड़ताल करना। हमें फांसी पर क्यों लटकाना चाहते हो? दूसरी तरफ भी देखो। मैं सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देता हूं, विवादों पर नहीं।'
दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं शमी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से मोहम्मद शमी एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। शमी ने धीरे-धीरे मैदान पर वापसी की कोशिश भी की। हाल ही में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए नॉर्थ जोन के खिलाफ 17 ओवरों में 55 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
'अगर किसी को दिक्कत है तो...', रिटायरमेंट पर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान; आपके लिए भी जानना जरूरी