Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Mohammed Shami 7 Wickets: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट चटकाए। शमी का यह प्रदर्शन सिलेक्टर्स के लिए मुंहतोड़ जवाब है।

iconPublished: 18 Oct 2025, 02:38 PM
iconUpdated: 18 Oct 2025, 02:51 PM

Mohammed Shami 7 Wickets For Bengal: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 7 विकेट चटकाए। शमी के दमदार प्रदर्शन से पहले भारतीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। लेकिन बगैर फुल फिटनेस के 7 विकेट लेना अगरकर पर उल्टा सवाल खड़ा कर रहा है।

भारतीय पेसर रणजी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले चरण में उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बंगाल के लिए धारदार गेंदबाजी करते हुए शमी ने कुल 7 विकेट चटकाए। इसी के साथ उनकी इकॉनमी भी बहुत शानदार रही यानी उन्होंने रन भी लीक नहीं किए।

पहली पारी में 3 और दूसरी में लिए 4 विकेट (Mohammed Shami)

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मुकाबले में शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने तीनों विकेट एक ही ओवर में लिए थे। इस दौरान शमी ने 14.5 ओवर में सिर्फ 2.50 की इकॉनमी से 37 रन खर्च किए।

फिर दूसरी पारी में भारतीय पेसर ने उत्तराखंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस बार उन्होंने 24.4 ओवर में 1.50 की इकॉनमी से 38 रन खर्च किए। मैच में शमी ने कुल 39.3 ओवर गेंदबाजी की। लिहाजा इससे एक बात को साफ हो जाती है कि वह पूरी तरह से फिट हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नहीं मिला मौका (Mohammed Shami)

गौरतलब है कि शमी ने टीम इंडिया के लिए पिछला मुकाबला 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। इसके बाद टीम इंडिया ने 2 टेस्ट सीरीज और 2025 टी20 एशिया कप खेला, लेकिन दोनों ही सीरीज में शमी को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया।

Mohammed Shami

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं मिला मौका (Mohammed Shami)

टीम इंडिया को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस व्हाइट बॉल सीरीज के भी किसी फॉर्मेट में शमी को मौका नहीं मिला। अब देखना दिलचस्प होगा कि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में कब जगह मिलती है।

Read more: Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को सताया टी20 कप्तानी छिनने का डर, शुभमन गिल कभी कर सकते हैं तख्तापलट

प्रैक्टिस के बीच साड़ी पहनकर नाचे शुभमन गिल? कोहली और रोहित ने उड़ाए नोट; जानें वायरल VIDEO की हकीकत

SA vs SL: वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच क्यों खेला 20-20 ओवर का टी20 मैच? यहां मिलेगा जवाब