Mohammed Shami 3 Wicket In One Over: मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में एक ओवर में 3 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को हैरान कर दिया।
W,W,W... सिलेक्टर्स पर तंज कसने के बाद मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, एक ओवर में चटकाए 3 विकेट

Mohammed Shami 3 Wicket In One Over: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) ने टीम इंडिया के लिए पिछला मुकाबला 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के रूप में खेला था। इसके बाद से ही भारतीय सिलेक्टर्स लगातार उन्हें नजरअंदाज करते दिख रहे हैं। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2025 में शमी का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में शमी ने एक ओवर में 3 विकेट लेकर सिलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। टी20 फॉर्मेट में 2025 का एशिया कप खेला। इसके बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भी मेन ब्लू का एलान हुआ, लेकिन मोहम्मद शमी को कहीं जगह नहीं मिली।

Mohammed Shami के एक ओवर में 3 विकेट
15 अक्टूबर से शुरू हुई रणजी ट्रॉफी 2025-26 में शमी बंगाल के लिए खेलते हुए दिख रहे हैं। बंगाल टीम पहला मुकाबला उत्तराखंड के खिलाफ खेल रही है। मुकाबले के पहले दिन के आखिरी में शमी ने एक ओवर में 3 विकेट चटकाकर विरोधी टीम को ऑलआउट करने में मदद की।
शमी के 3 विकेट से विरोधी टीम ऑलआउट (Mohammed Shami )
ईडन गार्डन में खेले जा रहे मुकाबले में बंगाल के लिए पारी का 73वां ओवर फेंकने आए शमी ने दूसरी, तीसरी और पांचवीं गेंद पर विकेट चटाकर उत्तराखंड को ऑलआउट कर दिया। शमी के ओवर से पहले विरोधी टीम के 7 विकेट गिर चुके थे। शमी ने जन्मेजय जोशी, राजन कुमार और देवेन्द्र सिंह बोरा को अपना शिकार बनाया। शमी ने 14.5 ओवर फेंके, जिसमें सिर्फ 37 रन खर्चे।
View this post on Instagram
एक दिन पहले ही सिलेक्शन पर बोले थे शमी (Mohammed Shami )
रणजी मुकाबले से एक दिन पहले यानी मंगलवार को शमी ने मीडिया से बात करते हुए अपने सिलेक्शन पर कहा था, "सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है। अगर फिटनेस की दिक्कत होती, तो मैं बंगाल के लिए नहीं खेल रहा होता। अगर मैं 4 दिन का क्रिकेट खेल सकता हूं तो 50 ओवर क्रिकेट क्यों नहीं। मुझे नहीं लगता कि मुझे इससे ज्यादा कुछ और कहना चाहिए या विवाद बनाना चाहिए।"
Ranji Trophy 2025-26: सिर्फ 5 रन पर गिरे 4 विकेट, फिर CSK कप्तान ने दमदार पारी खेलकर लगाई नैया पार