VIDEO पहली गेंद लीव करना मोहम्मद रिजवान को पड़ा भारी, जिंदगी भर का बन गया मजाक; रिएक्शन वायरल

Mohammed Rizwan Leave: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में मोहम्मद रिज़वान पहली ही गेंद को छोड़ते हुए बोल्ड हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

iconPublished: 13 Aug 2025, 05:14 PM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 05:59 PM

Mohammed Rizwan Worst Leave: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी, जहां दोनों टीमों के बीच पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज खेली गई। टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की, लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें निराशा हाथ लगी और टीम को सीरीज गंवानी पड़ी।

इस वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने जिस तरह गेंद को छोड़कर अपना विकेट गंवाया, वह सोशल मीडिया पर मज़ाक का बड़ा विषय बन गया है।

Mohammed Rizwan ने गेंद छोड़ते हुए गंवाया अपना विकेट

पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में सचमुच का ब्रेन फेड मोमेंट दे दिया, जिसकी वजह से उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा। इन-फॉर्म तेज गेंदबाज जेडन सील्स के सामने रिज़वान बल्लेबाजी करने उतरे, जब अब्दुल्ला शफीक भी सील्स की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो चुके थे।

VS 1MohammedRizwan SearchX 0 43

रिज़वान (Mohammed Rizwan) का सामना सील्स की इन-स्विंग गेंद से हुआ, जिस पर उन्होंने अजीब फैसला लेते हुए गेंद को छोड़ दिया, लेकिन गेंद ने मूव होकर सीधा स्टंप की गिल्लियां उड़ा दीं। गेंद की मूवमेंट देख खुद बल्लेबाज भी हैरान रह गए, जबकि सोशल मीडिया पर फैन्स को उन्हें ट्रोल करने का एक और मौका मिल गया।

सोशल मीडिया पर फैंस उड़ा रहे हैं मजाक

मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) का इस तरह आउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस उन्हें इस लीव के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इस गेंद को "वर्स्ट लीव ऑफ द ईयर" का नाम भी दे दिया है।

वेस्टइंडीज ने 202 रनों से जीता मुकाबला

इस तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शाई होप के शतक की बदौलत 50 ओवर में 294 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और लगातार विकेट गंवाते हुए केवल 92 रनों पर सिमट गए। नतीजतन, पाकिस्तान को 202 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।

Read More Here:

'जवान शहीद हों और हम क्रिकेट खेलें...' पाकिस्तान से मैच खेलने पर भड़के हरभजन सिंह, BCCI के फैसले पर उठाए सवाल

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News