Mohammed Rizwan Leave: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में मोहम्मद रिज़वान पहली ही गेंद को छोड़ते हुए बोल्ड हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है।
VIDEO पहली गेंद लीव करना मोहम्मद रिजवान को पड़ा भारी, जिंदगी भर का बन गया मजाक; रिएक्शन वायरल

Mohammed Rizwan Worst Leave: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी, जहां दोनों टीमों के बीच पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज खेली गई। टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की, लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें निराशा हाथ लगी और टीम को सीरीज गंवानी पड़ी।
इस वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम की जमकर आलोचना हो रही है। इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने जिस तरह गेंद को छोड़कर अपना विकेट गंवाया, वह सोशल मीडिया पर मज़ाक का बड़ा विषय बन गया है।
Mohammed Rizwan ने गेंद छोड़ते हुए गंवाया अपना विकेट
पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में सचमुच का ब्रेन फेड मोमेंट दे दिया, जिसकी वजह से उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा। इन-फॉर्म तेज गेंदबाज जेडन सील्स के सामने रिज़वान बल्लेबाजी करने उतरे, जब अब्दुल्ला शफीक भी सील्स की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो चुके थे।

रिज़वान (Mohammed Rizwan) का सामना सील्स की इन-स्विंग गेंद से हुआ, जिस पर उन्होंने अजीब फैसला लेते हुए गेंद को छोड़ दिया, लेकिन गेंद ने मूव होकर सीधा स्टंप की गिल्लियां उड़ा दीं। गेंद की मूवमेंट देख खुद बल्लेबाज भी हैरान रह गए, जबकि सोशल मीडिया पर फैन्स को उन्हें ट्रोल करने का एक और मौका मिल गया।
सोशल मीडिया पर फैंस उड़ा रहे हैं मजाक
मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) का इस तरह आउट होना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस उन्हें इस लीव के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इस गेंद को "वर्स्ट लीव ऑफ द ईयर" का नाम भी दे दिया है।
Maulana Rizwan first ball Duck😭😭😭Imagine getting owned by West Indies and still dreaming about beating India pic.twitter.com/TzV2sp5Cnn
— A (@chadniket) August 12, 2025
Well Left by Rizwan 😢😢😢😢 pic.twitter.com/jj8qG63ryj
— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) August 12, 2025
Rizwan got out on 0 in 2 balls.
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) August 12, 2025
- He left the in swinger which trashed his stumps, poor technique.#PAKvWI pic.twitter.com/zHjEe7N79y
Rizwan ko team se drop karo
— Rishikesh Yadav🦅🔱 (@AadiYadav29) August 12, 2025
Bowl leave karne nhi aata hai bc 😭 @TheRealPCB #WIvPAK
RIZWAN KE BACHE KO BALL LEAVE KARNI TAK NAHI AATI BHAI
— 🇵🇰 (@greenchutneyyy) August 12, 2025
Rizwan is so stubborn he is not willing to leave his number and either he plays too slowly or he doesn't score at all and his captaincy in this series and CT has been so pathetic.
— Khabis Insan (@IamUmarJav) August 12, 2025
Imo it's time to move on from him if he is not willing to bat at 6/7
How Rizwan leave that ball?clip him stumps
— J (@JordizzleJ) August 12, 2025
वेस्टइंडीज ने 202 रनों से जीता मुकाबला
इस तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शाई होप के शतक की बदौलत 50 ओवर में 294 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और लगातार विकेट गंवाते हुए केवल 92 रनों पर सिमट गए। नतीजतन, पाकिस्तान को 202 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।
Read More Here: