मुस्तफिजुर विवाद पर सवाल क्या पूछ लिया! भड़क उठे मोहम्मद नबी, कैमरे के सामने दिखाया गुस्सा

मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े आईपीएल विवाद पर सवाल पूछे जाने से मोहम्मद नबी भड़क उठे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका गुस्सा कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 13 Jan 2026, 01:42 PM
iconUpdated: 13 Jan 2026, 01:56 PM

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी इन दिनों अपने खेल से ज्यादा अपने गुस्से की वजह से चर्चा में हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे जैसे ही बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े आईपीएल विवाद पर सवाल पूछा गया, नबी भड़क उठे। उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, मामला आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े फैसले से शुरू हुआ। बीसीसीआई के निर्देशों के बाद केकेआर ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नाराज़ हो गया और खबरें आईं कि उसने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इंकार कर दिया है। इसी विवाद पर सवाल पूछे जाने से मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) का गुस्सा फूट पड़ा।

मुस्तफिजुर विवाद पर सवाल सुनते ही भड़के Mohammed Nabi

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बांग्लादेशी रिपोर्टर ने जैसे ही मुस्तफिजुर और आईपीएल विवाद को लेकर सवाल किया, नबी (Mohammed Nabi) ने तुरंत कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। नबी ने गुस्से में कहा, “इसका मेरे से क्या लेना-देना भाई? मेरा मुस्तफिजुर से क्या काम है? पॉलिटिक्स में क्या काम है मेरा?”

Mohammad Nabi with his son Hassan Eisakhil, Noakhali Express vs Dhaka Capitals, BPL, Sylhet, January 11, 2026

“मुझसे ये सवाल पूछा ही नहीं जाना चाहिए था”

नबी (Mohammed Nabi) ने आगे कहा कि उनसे इस तरह के सवाल पूछना ही गलत है। उन्होंने माना कि मुस्तफिजुर एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं, लेकिन विवाद और राजनीति से उनका कोई संबंध नहीं है। नबी ने कहा, “मुझे पता है कि वह एक अच्छा बॉलर है, लेकिन जिस तरह से आप सवाल पूछ रहे हैं, उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है।”

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं Mohammed Nabi

गौरतलब है कि मोहम्मद नबी इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नोआखली एक्सप्रेस की ओर से खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के बीच इस तरह का विवाद सामने आने से लीग भी सुर्खियों में आ गई है। नबी का मानना है कि खिलाड़ियों को मैदान के बाहर के विवादों से दूर रखा जाना चाहिए।