टी20 विश्व कप से पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक शुभमन गिल से ज्यादा किसी और का फॉर्म चिंता का विषय है।
टी20 विश्व कप से पहले मोहम्मद कैफ की चिंता, शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी के फॉर्म पर उठाए सवाल
Table of Contents
Mohammed Kaif on Team India batting issue: टी20 विश्व कप 2026 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और टीम इंडिया की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता बढ़ा रही है। खासतौर पर बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता की कमी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।
इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने बड़ा बयान दिया है। कैफ ने साफ तौर पर कहा है कि शुभमन गिल से ज्यादा चिंता उन्हें टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर है, क्योंकि कप्तान का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम के संतुलन को सीधा प्रभावित करता है।
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर सवाल
मोहम्मद कैफ के मुताबिक, टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी संभालने के बाद सूर्यकुमार यादव अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए हैं। नवंबर 2024 के बाद से सूर्यकुमार ने 20 पारियों में महज 227 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 13.35 और स्ट्राइक रेट 120.10 का रहा है, जो उनके कद के बल्लेबाज के लिए काफी निराशाजनक है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस अवधि में सूर्यकुमार एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और सिर्फ दो पारियां ही 20 गेंदों से ज्यादा चली हैं। कैफ का मानना है कि टीम के कप्तान का इस तरह संघर्ष करना टी20 विश्व कप से पहले भारत के लिए खतरे की घंटी है।
शुभमन गिल की खराब फॉर्म, लेकिन विकल्प मौजूद
शुभमन गिल की टी20 फॉर्म भी सवालों के घेरे में है, लेकिन मोहम्मद कैफ इसे उतनी बड़ी चिंता नहीं मानते। एशिया कप 2025 से पहले टी20 टीम में वापसी करने वाले गिल को उपकप्तान बनाया गया, लेकिन बतौर ओपनर वह लगातार रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
14 टी20 पारियों में गिल ने सिर्फ 263 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 23.9 और स्ट्राइक रेट 142.93 का रहा है। कैफ का कहना है कि ओपनिंग स्लॉट के लिए टीम इंडिया के पास कई विकल्प मौजूद हैं, इसलिए गिल की जगह बदली जा सकती है।
‘कप्तान बदला नहीं जा सकता’ – Mohammed Kaif
मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि टी20 विश्व कप से पहले भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की फॉर्म ज्यादा बड़ी चिंता है। उन्होंने कहा, “भारत के पास ओपनर के कई विकल्प हैं, लेकिन एक तय कप्तान को बदला नहीं जा सकता।”
कैफ (Mohammed Kaif) जो 2002 एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, मानते हैं कि अगर कप्तान ही रन नहीं बनाएगा तो टीम पर दबाव बढ़ेगा और इसका असर पूरे ड्रेसिंग रूम पर पड़ेगा।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन