Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले के बाद मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बड़ी टिप्पणी की है।
‘वें कही नहीं...’ आईसीसी विश्वकप 2027 को लेकर रोहित शर्मा की भूमिका पर मोहम्मद कैफ ने की टिप्पणी

Mohammed Kaif on Rohit Sharma: पर्थ में सिर्फ 8 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। याद कीजिए पिछली बार जब वह ऑस्ट्रेलिया गए थे, तब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मात्र 31 रन बनाए थे और उस दौरे ने उनके टेस्ट करियर पर सवाल खड़ा कर दिया था। इस बार भी कई लोग सोच रहे थे कि क्या वही हाल ODI क्रिकेट में दोहराया जाएगा।
ऐसा तब और ज्यादा चर्चा में आया जब चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने 2027 के ODI विश्वकप को लेकर रोहित (Rohit Sharma) के भविष्य को लेकर कुछ संशयपूर्ण बयान दिए। लेकिन रोहित ने आलोचकों को पूरी तरह से चुप करा दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज से पहले उन्होंने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की और फिटनेस पर भी खास ध्यान दिया।
मोहम्मद कैफ ने Rohit Sharma को लेकर कही बड़ी बात
इस पारी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि यह प्रदर्शन न केवल अभी रोहित (Rohit Sharma) के लिए अहम है बल्कि लंबी अवधि में भी उनके करियर के लिए बहुत बड़ा सकारात्मक संकेत है। सोशल मीडिया पर उनके भविष्य को लेकर जो चर्चा चल रही थी, कठिन पिच और विश्व स्तरीय गेंदबाजों के सामने यह पारी उनके आत्मविश्वास को फिर से मजबूत करेगी।

कैफ ने लिखा, “बहुत सारी चर्चा हो रही थी – गिल और कोहली जल्दी आउट, कठिन पिच, विश्व स्तरीय पेसर्स। इसके बावजूद रोहित ने टीम इंडिया और अपने करियर के लिए बेहद अहम पारी खेली। यह 73 रन एडिलेड में उन्हें बहुत आत्मविश्वास देंगे। रोहित कहीं नहीं जा रहे।”

ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स को रोहित ने किया नाकाम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एडिलेड में शानदार वापसी की। जॉश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज के सामने भी उन्होंने संयमित खेल दिखाया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। अपनी पारंपरिक बॉलिंग को नष्ट करने की शैली के बजाय इस बार उन्होंने मापदंड तरीके से खेलते हुए 97 गेंदों में 73 महत्वपूर्ण रन बनाए।
इस पारी में किसी और भारतीय बल्लेबाज ने न तो ज्यादा रन बनाए और न ही ज्यादा गेंद खेली। अगर रोहित इतने शांत और संयमित नहीं रहते तो भारत 200 के नीचे भी ऑलआउट हो सकता था। लेकिन उनके साथ श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मिलकर टीम को 250 के पार पहुँचाया।
Read More Here: