Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान के वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर नाराज है उनके साथी खिलाड़ी वही उन्होंने टेस्ट कप्तानी को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है।
'शान मसूद को भी हटाया जाएगा...' मोहम्मद रिजवान की ODI कप्तानी जाने से निराश साथी खिलाड़ी, कर डाली बड़ी भविष्यवाणी

पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर सुर्खियों में है। मोहम्मद रिजवान को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद टीम में हलचल मच गई है। इस फैसले से पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर नाराज दिखे और उन्होंने खुलकर पीसीबी की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
आमिर का कहना है कि रिजवान के साथ नाइंसाफी हुई है। उनके मुताबिक रिजवान (Mohammad Rizwan) ने न केवल टीम को स्थिरता दी, बल्कि विदेशी धरती पर शानदार जीत भी दिलाई। वही उन्होंने अब टेस्ट कप्तान शान मसूद को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है।
शान मसूद पर भी मंडरा रहा खतरा
आमिर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अभी टेस्ट कप्तान शान मसूद भी “सीरीज टू सीरीज” चल रहे हैं। उन्होंने कहा, “एक सीरीज तो खराब जाने दो, PCB उन्हें भी हटा देगा।” आमिर के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर अस्थिरता को लेकर बहस तेज हो गई है। अगर PCB की यही नीति जारी रही, तो टीम में भरोसे और निरंतरता की कमी बनी रहेगी।
आमिर ने बताया Mohammad Rizwan को हटाना गलत फैसला
मोहम्मद आमिर ने कहा कि मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) किसी भी मायने में खराब कप्तान नहीं थे। बेशक उनकी कप्तानी में टीम को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ सीरीज जीतकर अपनी लीडरशिप साबित की। आमिर ने कहा कि कई कप्तान आए और गए, लेकिन इन देशों में जीतना हमेशा मुश्किल रहा। रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अपने नेतृत्व में वो कर दिखाया, जो बहुतों के लिए नामुमकिन था।
PCB की सोच पर सवाल
आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट की मानसिकता पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यहां एक खिलाड़ी दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर देता है तो उसे अगला वसीम अकरम या शोएब अख्तर बता दिया जाता है। इस सोच को बदलने की जरूरत है। जब तक PCB हर दो-तीन महीने में कप्तान बदलने का चलन नहीं छोड़ेगा, तब तक टीम में स्थिरता नहीं आएगी।
जल्दबाजी में लिया गया फैसला
आमिर ने कहा कि रिजवान (Mohammad Rizwan) को हटाने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कप्तान बनने में वक्त लगता है, यह कोई एक-दो सीरीज का काम नहीं। PCB हर बार नतीजों के दबाव में निर्णय लेता है, जो खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि ये समझ से परे है कि आखिर किन लोगों के दबाव में ये फैसला लिया गया।
Read More: पगलाया पाकिस्तान...'फिक्सिंग' करने वाले 38 साल के इस खिलाड़ी को मिली इंटरनेशनल कैप, 2 साल लगा था बैन