अफरीदी को कुत्ता कहा था तब कुछ नहीं... मोहम्मद युसूफ को सूर्यकुमार यादव को सूअर कहने का कोई पछतावा नहीं, क्या दी सफाई?

Mohammed Yusuf: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ ने सारी हदें पार करते हुए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को नेशनल टेलीविजन पर लाइव शो के दौरान 'सूअर' कुमार यादव कह डाला।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 17 Sep 2025, 05:15 PM
iconUpdated: 17 Sep 2025, 05:30 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से ज्यादा चर्चा इस बात की है कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स (Mohammad Yusuf) जैसे बौरा से गए हैं।

इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yusuf) ने सारी हदें पार करते हुए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को नेशनल टेलीविजन पर लाइव शो के दौरान 'सूअर' कुमार यादव कह डाला। मोहम्मद युसूफ के ऐसा करने के बाद से सोशल मीडिया पर तो जैसे बवाल सा मच गया। चारों ओर पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी की आलोचना होने लगी।

Mohammad Yusuf ने क्या कहा?

जिसके बाद से मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yusuf) ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि “मेरा किसी भी ऐसे खिलाड़ी के प्रति अनादर करने का कोई इरादा नहीं था, जो अपने देश के लिए जुनून और शालीनता से खेलता है, लेकिन जब इरफान पठान ने कहा था कि शाहिद अफरीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं, तो भारतीय मीडिया और लोग उनकी तारीफ क्यों कर रहे थे? क्या गरिमा और सम्मान की बात करने वाले सभी लोगों को इसे खारिज नहीं करना चाहिए था”?

उन्होंने (Mohammad Yusuf) कहा कि अब मेरे बयान पर इतना बवाल क्यों मच रहा है? मोहम्मद यूसुफ एशिया कप के दौरान समा टीवी पर बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर विवादित बयान दे दिया था।

मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yusuf) ने समा टीवी पर कहा था कि भारत अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहा है। भारत को शर्म आनी चाहिए कि जिस तरह से वो जीतने की कोशिश कर रहे हैं, अंपायरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, मैच रेफरी के जरिए पाकिस्तान को परेशान कर रहे हैं, ये बहुत बड़ी बात है।

सूर्यकुमार ने जीत किसे समर्पित की?

टीम इंडिया ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को चलते मैच के बाद पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया। इस बात की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एसीसी और आईसीसी से शिकायत की। सूर्यकुमार ने मैच के बाद पाकिस्तानी रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कहा था कि कुछ चीजें स्पोर्ट्समैनशिप से ऊपर होती हैं और उनका मकसद पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करना था।

Read More: Mohammad Yousaf: मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव से गिड़गिड़ाकर मांगी माफी, लेकिन अब इस भारतीय को किया टारगेट!

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा शतक, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

Follow Us Google News