Mohammad Yousaf: मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव से गिड़गिड़ाकर मांगी माफी, लेकिन अब इस भारतीय को किया टारगेट!

Mohammad Yousuf Apologizes To Suryakumar Yadav: पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव से तो माफी मांग ली, लेकिन उन्होंने दूसरे भारतीय खिलाड़ी को टारगेट बनाया।

iconPublished: 16 Sep 2025, 11:10 PM
iconUpdated: 16 Sep 2025, 11:34 PM

Mohammad Yousuf Apologizes To Suryakumar Yadav: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने लाइव टीवी पर घिनौनी हरकत करते हुए टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को को 'सुअर' कहा था, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब यूसुफ ने सूर्या से गिड़गिड़ाकर माफी मांगी।

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने सूर्या के खिलाफ की गई बदजुबानी के लिए माफी जरूर मांगी, लेकिन साथ ही उन्होंने दूसरे भारतीय खिलाड़ी को टारगेट किया। इस बार यूसुफ ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को निशाना बनाया।

क्या बोले Mohammad Yousuf?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मेट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए यूसुफ ने माफी मांगी, लेकिन उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भारतीय मीडिया ने इरफान पठान को उस वक्त क्यों सराहा था, जब उन्होंने शाहिद अफरीदी को कुत्ता बोला था।

मोहम्मद यूसुफ ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरा किसी भी खिलाड़ी के प्रति अनादर करने का कोई इरादा नहीं था जो अपने देश के लिए जुनून और गरिमा के साथ खेलता है, लेकिन भारतीय मीडिया और लोग इरफान पठान को क्यों सरहा रहे थे जब उन्होंने कहा कि शाहिद खान अफरीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे थे? क्या इसे उन सभी लोगों के जरिए अस्वीकार नहीं किया जाना चाहिए जो गरिमा और सम्मान की बात करते हैं?"

टीम इंडिया के हाथ नहीं मिलाने के बाद हुआ था बवाल

एशिया कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम बौखलाया हुआ नजर आया और एक बाद एक उल्टे-सीधे बयान आने शुरू हो गए।

Indian Cricket Team

इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी को क्यों बोला था कुत्ता?

इरफान पठान ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी के बारे में एक किस्सा सुनाते हुए कहा था कि पाकिस्तान में फ्लाइट से लाहौर से कराची जाते वक्त शाहिद अफरीदी ने उनके कुछ छेड़छाड़ और बदजुबानी की थी। इसके बाद इरफान ने अब्दुल रज्जाक से पूछते हुए कहा था कि क्या अफरीदी ने कुत्ते का गोश्त खाया है? कब से भौंक रहा है।

Read more: Asia Cup 2025: 'दोगलापन' कोई पाकिस्तान से सीखे, प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल पर प्रैक्टिस के लिए पहुंची टीम; SPORTS YAARI की देखें VIDEO

IND vs WI Test: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने किया 15 सदस्यीय स्क्वॉड का एलान, किस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Follow Us Google News