Suryakumar Yadav: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद मैदान के बाहर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने लाइव शो में सूर्यकुमार यादव को गाली दी। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान ने कर दी सारी हदें पार, कर डाली घटिया हरकत; लाइव शो में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को कहा सूअर

Mohammad Yousuf abuses Suryakumar Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खत्म होने के बाद मैदान से बाहर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पूर्व खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई, वहीं पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज और कोच मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने हदें पार कर दीं। उन्होंने एक लाइव टीवी शो पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 का छठा मैच 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत इसे 25 गेंद रहते 7 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। आपको बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
मोहम्मद यूसुफ ने की सारी हदें पार
ये वाकया सामना टीवी पर एक पैनल चर्चा के दौरान हुआ। जब मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) से भारत की जीत और 'नो हैंडशेक' वाले विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "दरअसल वो फिल्मी दुनिया से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। फिल्मी दुनिया नहीं, बेचारे, वहां तो हर वक्त फिल्म चलती रहती है। ये सूअर कुमार जो हैं..."
एंकर ने तुरंत उन्हें टोकते हुए कहा, “उनका नाम सूर्यकुमार यादव है।”

फिर भी नहीं माने यूसुफ
लेकिन मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने अपनी बात जारी रखी और कहा, “सूअर कुमार यादव। इसने जो असर किया और इंडिया को देखकर शर्म आनी चाहिए। जिस तरह जीतने की कोशिश कर रहे हैं हम्पायर को साथ में लाकर रेफरी के जरिए टॉर्चर करवा रहे हैं। तो ये खाई नोट है आप देखें उनके हम्पायर की, उंगली शायद मोदी को दे दी होगी जब अंग्लो आउट करते थे, तो वो भाई उंगली नहीं उठाते थे।”
A low level rhetoric from Yousuf Yohana (converted) on a national TV program.
— Slogger (@kirikraja) September 16, 2025
He called India captain Suryakumar Yadav as "Suar" (pig).
Shameless behaviour. And they demand respect, preach morality. pic.twitter.com/yhWhnwaYYq
Mohammad Yousuf का विवादों से पुराना नाता
ये पहली बार नहीं है जब मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने लाइव टीवी पर विवादित बयान दिया हो। लगभग 10 साल पहले, 2016 में, उन्होंने रमीज राजा पर भी एक लाइव शो में हमला बोला था, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। 2005 में, सौरव गांगुली के साथ भी उनका मैदान पर झगड़ा हुआ था, जहां उन्होंने गांगुली को 'चले जाओ' का इशारा किया था। यूसुफ के इस नए बयान ने दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में तनाव को और बढ़ा दिया है।
Read More Here:
‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया