Mohammad Rizwan: बीबीएल में सरेआम हुई मोहम्मद रिजवान की बेइज्जती, कप्तान ने बुला लिया बीच पारी में बाहर

बिग बैश लीग में खराब और धीमी बल्लेबाजी के चलते मोहम्मद रिजवान की सरेआम बेइज्जती हो गई। कप्तान ने बीच पारी में ही उन्हें बाहर बुला लिया।

iconPublished: 12 Jan 2026, 05:32 PM
iconUpdated: 12 Jan 2026, 05:40 PM

पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद रिजवान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टी20 विश्व कप 2026 से पहले ही उनके इस फॉर्मेट से बाहर होने की कहानी लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन अब विदेशी लीग में उनका प्रदर्शन हालात को और खराब करता नजर आ रहा है।

पहली बार बिग बैश लीग में खेल रहे रिजवान खुद को दोबारा साबित करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। लगातार धीमी बल्लेबाजी और खराब स्ट्राइक रेट के चलते अब उनकी सरेआम ऐसी बेइज्जती हुई है, जिसकी शायद उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

धीमी बल्लेबाजी ने डुबोया मामला

बिग बैश लीग के मौजूदा सत्र में मेलबर्न रेनेगेड्स ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन हर मैच में एक जैसी धीमी बल्लेबाजी ने टीम मैनेजमेंट का सब्र तोड़ दिया। रिजवान अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और उनकी बल्लेबाजी लगातार आलोचना का शिकार रही है।

बीच पारी में कप्तान ने Mohammad Rizwan को बुलाया बाहर

सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी की और 9 ओवर में 83 रन बना लिए थे। इसके बाद चौथे नंबर पर उतरे रिजवान (Mohammad Rizwan) 18वें ओवर तक क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने 23 गेंदों में सिर्फ 26 रन बनाए। आखिरी दो ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए कप्तान विल सदरलैंड ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा कर दिया।

Mohammad Rizwan walks back, Hobart Hurricanes vs Melbourne Renegades, BBL, Hobart, December 29, 2025

बिग बैश इतिहास में पहली बार शर्मनाक रिकॉर्ड

18वां ओवर खत्म होते ही कप्तान ने डगआउट से उठकर रिजवान (Mohammad Rizwan) को बाहर आने को कहा। शुरुआत में रिजवान को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बार-बार इशारा मिलने पर उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें रिटायर आउट किया जा रहा है। इस तरह वह बिग बैश लीग के इतिहास में रिटायर आउट होने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में ऐसा झेलने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए।

खराब स्ट्राइक रेट और एकमात्र छक्का

पूरे टूर्नामेंट में रिजवान (Mohammad Rizwan) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। 8 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 167 रन निकले हैं और एक भी अर्धशतक नहीं आया है। उनका स्ट्राइक रेट महज 101 के आसपास रहा, जो कई गेंदबाजों से भी कम है। हैरानी की बात यह रही कि इस मुकाबले में लगाया गया एकमात्र छक्का ही 8 पारियों और 150 से ज्यादा गेंदों के बाद आया पहला सिक्सर था।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन