Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपना नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया है।
मोहम्मद रिजवान ने ठुकराया PCB का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट! साइन करने से पहले रखी शर्तें, शुरू हुआ नया बवाल
Mohammad Rizwan Not Sign PCB Central Contract: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच खींचतान की खबरों ने पाक क्रिकेट में नया विवाद खड़ा कर दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, रिजवान ने पीसीबी द्वारा दिए गए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से साफ इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित खेल चैनल जियो सुपर की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार करने से पहले बोर्ड के सामने कुछ शर्तें रखी हैं, जिन्हें पूरा किए बिना वह दस्तखत नहीं करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कैटेगरी बी में शामिल किया गया है, जिसमें पूर्व कप्तान बाबर आजम सहित कई अन्य खिलाड़ी भी हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिजवान को लगता है कि उनके प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें बेहतर कैटेगरी मिलनी चाहिए थी। ये भी ध्यान देने योग्य है कि पीसीबी ने किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी ए में शामिल नहीं किया है।

क्यों गुस्सा हैं Mohammad Rizwan?
मोहम्मद रिजवान का ये फैसला ऐसे समय आया है जब उन्हें हाल ही में वनडे कप्तानी से हटाकर उसकी जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी को सौंप दी गई है। हालांकि, वो कुछ समय से टी20I टीम से बाहर चल रहे हैं, जिसके चलते भी वो नाखुश माने जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद रिजवान चाहते हैं कि पीसीबी उन्हें टीम में उनकी भूमिका और जगह के बारे में साफ-साफ बताए। साथ ही वे चयन प्रक्रिया में भी पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। लेकिन पीसीबी के अंदरूनी लोगों का कहना है कि बोर्ड के लिए इन सब शर्तों को मानना आसान नहीं है। ऐसे में ये मामला और बड़ा विवाद बन सकता है, खासतौर पर तब जब पाकिस्तान टीम पहले से ही खराब प्रदर्शन और टीम में स्थिरता की कमी से जूझ रही है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025-26 लिस्ट
- कैटेगरी-B: अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, साइम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी।
- कैटेगरी-C: अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, सजिद खान और सऊद शकील।
- कैटेगरी-D: अहसान दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शाहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफयान मोकीम।
Read More Here: